मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर6सितम्बर24*कासगंज की घटना पर वकील हुए अक्रोशित लगाया स्थानीय प्रशासन पर आरोप*
कासगंज की घटना को लेकर वकीलों में है आक्रोश, कचहरी से जुलूस में निकले वकील पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, प्रदर्शन कर किया नारेबाजी। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । जिला बार संघ के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि कासगंज में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता से महिला एडवोकेट की हत्या कर दी गई, 5 करोड़ रूपए का मुवावजा दिया जाए, वकीलों की सुरक्षा के लिए वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, हत्या की जांच सीबीआई करे ।
सप्ताह भर के भीतर हत्यारों को चिन्हित करके उनकी चल-अचल सम्पत्ति जब्त की जाय और फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा तीन महीने के अंदर हत्यारों को फांसी दी जाय।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,