मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर30अगस्त24*प्रधानों ने मांग पूरी नहीं होने पर उपचुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी*
मनरेगा का भुगतान नहीं होने से ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मनरेगा का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधान मझवा विकासखंड कार्यालय गेट पर ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और उपचुनाव के बहिष्कर की चेतावनी दी. प्रधानों ने कहा कि जिले के 12 ब्लॉकों में से 11 ब्लॉकों का भुगतान कर दिया गया, लेकिन मझवा ब्लॉक को छोड़ दिया गया है. जब तक मनरेगा का भुगतान नहीं होगा तब क ब्लॉक के कार्यालय के गेट पर ताला बंद रहेगा. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अंदर नहीं जाने दिया जाएग. मांग पूरी नहीं होगी तो आने वाले उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे.
More Stories
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*
भोपाल14अक्टूबर25*भोपाल ईस्टर्न बायपास स्थित सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना*