पंजाब 22 जून 2024* हमले के सिम्पैथी अजय सिंह को काबू किया
अबोहर, 22 जून (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के सिम्पैथी अजय मलूजा, फाजिल्का के मकसद से डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा आक्रमण पर एसपी अपर मुख्य करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरुण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ उनके दिशा आक्रमण के तहत अभियान चलाए गए। कायम करते हुए नगर थाने के प्रभारी दविन्द्र सिंह, एएसआई बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अजय सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आदर्श के खिलाफ सुखमंदिर सिंह पुत्र हरबंस सिंह के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा नहीं किया। 41, 10.03.24 भांडस की धारा 325, 323, 459, 427, 148, 149 के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अजय सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आदर्श को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व पैटर्न।
—
सत्य नारायण शर्मा
क्राइम रिपोर्टर
संपर्क नंबर 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
नई आबादी स्ट्रीट नंबर 11, कुमारवाली गली, अबोहर
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, शादी, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करने वाले, कोर्ट नोटिफाइड संदेश प्रकाशित करने वालों के लिए संपर्क करें
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग