महोबा30जून25प्रसाद नहीं चढ़ाने पर पुजारी पर नकाबपोशों का हमला गंभीर हालत में पुजारी अस्पताल में भर्ती
थाना खरेला में अज्ञात 4लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा। यूपीआजतक
महोबा। जनपद महोबा ब्लाक चरखारी थाना खरेला ग्राम गढारी के शेर माता मंदिर में पुजारी के प्रसाद चढ़ाने से इनकार पर चार अज्ञात नकाब पोश लोगों ने पुजारी को लाठी डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया। किसी तरह जान बचे पुजारी ने लोगों को खबर दी तब जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुजारी को इलाज के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
थाना खरेला इलाके में ग्राम गढारी में स्थित प्राचीन शेर माता मंदिर में ग्राम पाठा निवासी दिवाकर सिंह पुत्र शिवराम सिंह उम्र 60वर्ष करीब 20 साल से पूजा अर्चना करता आ रहा है।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोजाना की तरह बने कमरे में था।शाम 6बजे करीब चार पहिया वाहन से आए चार लोगों ने मंदिर के दरवाजे पर आ कर प्रसाद चढ़ाने को कहा। मैने उन्हें परम्परा अनुसार स्वयं प्रसाद चढ़ाने को कहा तो गली गलौज करने लगे। एतराज जताया तो उन्होंने गली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया । जैसे ही फोन पुलिस को करने का प्रयास किया फोन तोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर उन्हें इलाज के लिए खरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुषमा चौधरी ने बताया कि पुजारी पर हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर हमलावरों की तलाश शुरू की जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।