महोबा25अप्रैल25*भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई वक्फ जन जागरण अभियान की जनपदस्तरीय कार्यशाला।
महोबा से विवेक कुमार की खास खबर यूपीआजतक
इस्लामिक देशों की तरह तीन तलाक़ को बैन किए जाने पर मोदी मुस्लिम विरोधी कैसे? महज विपक्षी छलावा है – फैसल सिद्दीकी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा )
महोबा। बीते रोज़ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय महोबा में वक्फ़ जन जागरण अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित की गई,जिसमें मुख्य अतिथि फैसल सिद्दीकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा विशिष्ट अतिथि संत विलास शिवहरे क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र उपस्थित रहे कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने की। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर कमलेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दिलीप जैन , अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अशरफ खान पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभियान के जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य फैसल सिद्दीकी ने कहा कि तीन तलाक सबसे पहले कई इस्लामिक देशों में बैन किया गया। बाद में पीएम मोदी ने किया तो फिर मोदी मुस्लिम विरोधी कैसे हो सकते हैं ये विपक्ष का महज एक छलावा हे। उन्होंने कहा कि 31 प्रतिशत मुसलमान आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है जबकि लाखों करोड़ों की वक्फ़ संपत्तियां द्वारा उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। 2018 की केंद्रीय वक्फ परिषद रिपोर्ट के अनुसार भारत में 8 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्ति है जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ से अधिक है और इससे किसी भी गरीब मुसलमान का भला नहीं हो रहा है। वहीं क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के संत विलास शिवहरे ने 80 प्रतिशत वक्फ़ संपत्तियों को भ्रष्टाचार व अतिक्रमण की शिकार हो चुकी बताया है। उन्होंने कहा कि लगभग 70प्रतिशत वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है जबकि बाकी संपत्तियां मॉल, होटल और उद्योगों का नाम मात्र किराए पर लीज पर दी गई है। आगे की रणनीति के विषय में बताते हुए कहा कि बूथ, शक्ति केंद्र,मंडल तक जाकर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को वक्फ सुधार बिल के बारे में जन – जन तक जागरण अभियान चलाएंगे जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस दौरान जिला कार्यशाला जिला कार्यकारिणी सहित सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चाओं के जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ख़बर 2
इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुआ ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम
महोबा। इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक सरोज कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधन व व्यावसाय संबंधित जानकारी, मार्गदर्शन, हौसला उत्साहवर्धन कर सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया। संस्थान के निदेशक रामकुमार वर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु संस्थान प्रतिबद्ध हैं। ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय केवल शहरों तक सीमित न होकर कस्बों एवं गॉंवों में भी व्यापक है। शादी विवाह के अवसर पर पार्लर में मेकअप के अलावा ज्वैलरी, लॅंहंगा, चुनरी आदि सजावट के सामान भी किराये पर उपलब्ध करायें जाते हैं l जिससे पर्याप्त मात्रा में आय प्राप्त होती है व बेरोजगार युवतियॉ आत्म-निर्भर होगीं। ब्यूटी पार्लर का कार्य करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ कर सकती हैं। समापन समारोह में एसेसर राघवेन्द्र शुक्ला एवं ममता दीक्षित द्वारा प्रेरित उद्बोदन किया गया व प्रशिक्षण द्वारा अर्जित ज्ञान का मूल्यांकन भी किया। उपरोक्त प्रशिक्षण में संकाय सदस्य अरूण कुमार उपाध्याय एवं कु0 दीपा रैकवार द्वारा विभिन्न व्यावसायिक खेलों के माध्यम से व्यावसायिक जानकारी प्रदान की गयी एवं स्वरोजगार के लिए प्ररित किया। मास्टर ट्रेनर शबनम खान ने ब्यूटी पार्लर के संबंध मे लिखित व मौखिक समस्त जानकारी प्रदान की। अरूण कुमार उपाध्याय ने कहा कि आरसेटी द्वारा आगामी माह में मोबाईल रिपेयरिंग, डेयरी फार्मिंग एवं बर्मी कम्पोस्टिंग, बकरी पालन, पापड अचार एवं मसाला पाउडर, कास्टूयम ज्वैलरी उ़द्यमी, महिला सिलाई, समान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम आदि चलाने की सम्भावना हैं। संस्थान में खाने पीने व ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था है। अतः 18 से 45 वर्ष के युवक एवं युवतियां अधिक से अधिक आवेदन कर इसका लाभ उठायें। इस अवसर पर संस्थान के कार्यलय सहायक राहुल कुमार गुप्ता, कर्मचारी सुरेन्द्र भूषण सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
ख़बर 3
इंटरस्कूल चैस चैंपियनशिप का हुआ शानदार आगाज, 140 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
महोबा। कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से इंटरस्कूल चैस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। महोबा डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग आधा दर्जन स्कूलों के 140 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनके बीच पहले दिन 4 राउंड्स के मुकाबले खेले गए। अंडर – 11 आयु वर्ग में चौथे राउंड के मुकाबलों में आरबीपीएस के देवांश राजपूत ने सैंट जोसेफ एकेडमी स्कूल के देव को, देवांश यादव ने देवांश लक्षकार को एकेडमी के सिद्धांत द्विवेदी ने आरबीपीएस के ध्रुव मिश्रा को, अनुराग ने शिवराम पुरवार को शिकस्त दी। इसी के साथ स्कूल के लाइब्रेरी सभागार में चल रहे अंडर- 14 आयु वर्ग के मुकाबलों में आरबीपीएस के अभिनेंद्र, सक्षम गुप्ता, करन कुशवाहा, अंश पटेल, शुभम, समक्ष, आर्यन गुप्ता, कपिल, प्रसून सिंह, वैभव गुप्ता एवं शरद गुप्ता ने क्रमशः प्रिंस, उत्कर्ष यादव, शिवम्, राघवेंद्र, भुवनेंद्र, अरहान, पारुष, नवेद, श्रेष्ठ एवं अक्षित को हराया। साथ ही सैंट जोसेफ एकेडमी के शिवा ने अभिनव को, वेदांत द्विवेदी ने मृत्युंजय को, कृष्णा ने मोहम्मद अयान को हराया। सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें अंतिम राउंड में आरबीपीएस के मोहम्मद फरहान ने सुशांत राजपूत को, शिवांशु सोनी ने शोएब खान को, देवांग सोनी ने अभिषेक को, रागिनी अहिरवार ने राशि उपाध्याय को, अंश स्वर्णकार ने आराध्या राजपूत को तथा गजेंद्र राजपूत ने नित्या गोयल को कांटे के मुकाबले में पराजित किया। सभी प्रतिभागियों को उनकी आयु के अनुसार तीन वर्गों अंडर – 11, अंडर- 14 एवं अंडर 17 में बांटा गया है। प्रतियोगिता में कुल 7 राउंड्स खेले जायेंगे। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी ने बताया कि छात्रों को अधिक से अधिक मैचों में प्रतिभाग करने का अवसर देने के लिए इस बार यह प्रतियोगिता स्विस लीग सिस्टम के आधार पर कराई जा रही है। इंटरस्कूल चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि शतरंज दिमाग को निखारने वाला दुनिया का सबसे सस्ता खेल है जिसे किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति खेल सकता है। उन्होंने कहा कि शतरंज से बच्चे एकाग्रता , खेल भावना , रणनीति बनाना सीखते हैं जो पूरे जीवन में काम आता है। इसके पूर्व जिला शतरंज संघ के महासचिव अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। पहले दिन के सभी मैच जिला शतरंज संघ के सह सचिव सुधांशु खरे , मोहम्मद अरशद व अर्पित सर की देखरेख में खेले गए।
ख़बर 4
सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज चरखारी के अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल में किया जिला टॉप
महोबा। बुंदेलखण्ड के महोबा जिले में हाईस्कूल यूपी बोर्ड में चरखारी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के अभय प्रताप सिंह ने प्रदेश में 20 वी रैंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त कर टाप किया है। उसने 600 में से 582 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंक हासिल किए है। छात्र ने अपने स्कूल के साथ जिले का मान भी बढ़ाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि को देख शिक्षक सहित शुभ चिंतको का बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। माता पिता का कहना है कि अभय प्रताप सिंह शुरू से ही पढ़ने मे जादा ध्यान रखता था इस वजह से यह कारनामा कर दिखाया है यह सभी छात्रों को प्रेणना स्रोत बनेगा एवं स्कूल में टाप करने पर सभी मे खुशी का महौल बना हुआ है और एक दूसरे को मिठाई खिला ख़ुशी जाहिर कर रहे है। जिले में छात्र छात्रों ने स्कूल यूपी बोर्ड में 15 छात्रों ने टाप कर नाम रोशन कर जिले का गौरव बढ़ाया है अभय सिंह चरखारी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज चरखारी 97, प्रतिशत, आलोक राजपूत 97.17 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी, गजेंद्र 95. 83 प्रतिशत काशी प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला, विजय नमदेव 95.67 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी, महेंद्र 95 प्रतिशत अंक प्राप्त की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी, आशुतोष अवस्थी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया शिशु शिक्षा निकेतन महोबा, समृद्ध तिवारी ने 94.83 प्रतिशत सरस्वती बालिका मंदिर इंटर कॉलेज महोबा, प्रिंस कुमार, 84. 83 प्रतिशत श्री चिंतामणि आदर्श इंटर कॉलेज कुलपहाड़, वर्षा सिंह 94,67 प्रतिशत सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज महोबा, जूली 94.17 प्रतिशत जीजीआईसी महोबा नीरज 94.17 प्रतिशत मानव कल्याण सेवा समिति इंटर कॉलेज नेहदौरा माफ कपिल पटेरिया 94 प्रतिशत राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर आयुष कुमार 94 सरस्वती इंटर कॉलेज चरखारी महोबा शीतल गुप्ता 94 प्रतिशत सरस्वती बालिका मंदिर इंटर कॉलेज महोबा स्नेहा 93,83 ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज श्रीनगर आदि ने हाईस्कूल की बोर्ड में जनपद के छात्र छात्राओं में अपने स्कूलों व गुरुजनों माता-पिता जनपद का नाम रोशन कर अच्छे अंक पाकर मान बढ़ाया है। अच्छे अंक पाने पर गुरुजनों और परिवारजनों ने सभी को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज महोबा के छात्र शोभित ने 87.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा तो अंश राजपूत ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छटवा स्थान प्राप्त किया।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,