महोबा23जुलाई24*विद्यानंद स्कूल के देव सिंह राजपूत बने निर्विरोध प्रबंधक
27बाद रिक्त प्रबंधक पद को लेकर रही गहमा गहमी
फोटो,,,, प्रबंधक को निर्विरोध चुने जाने पर प्रमाण पत्र देते चुनाव अधिकारी
महोबा से अजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
महोबा।ब्लाक चरखारी के ग्राम जरौली में संचालित श्री विधानंद जूनियर हाई स्कूल के प्रबंध समिति के चुनाव में गहमा गहमी के बीच प्रबंधक देव सिंह राजपूत समेत कमेटी निर्विरोध चुनी गई। 27 साल बाद बदले प्रबंधक और समिति चुनाव में घोषित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर कार्यवाही पूरी की गई।
ब्लाक चरखारी के ग्राम जरौली के विद्यालय की प्रबंध समिति के निवर्तमान प्रबंधक द्वारा 27साल के कार्यकाल बाद इस्तीफा देने से रिक्त प्रबंधक पद के चुनाव में रविवार को नामांकन के बाद घंटों एक दूसरे से मनौव्वल के बाद मुश्किल से बनी आम सहमति से चुनाव शांति पूर्ण तरीके से निपट गया। झांसी निबंधन विभाग से नामित मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार, पीठासीन अधिकारी अभिषेक कुमार, मतदान अधिकारी जितेंद्र कुमार, भगवानदास प्रजापति और चुनाव प्रभारी प्रधानाचार्य छविलाल की मौजूदगी में पूर्व कार्यक्रम अनुसार 11बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। प्रबंधक पद पर निर्दोष राजपूत बल्लाये और जरोली गांव के देव सिंह राजपूत सिंह राजपूत ने पर्चा भरा। बाकी पदों पर आम सहमति बन गई।। जांच के बाद पर्चा वापसी के अंतिम समय पर प्रबंधक पद के उम्मीदवार निर्दोष राजपूत ने पर्चा वापसी कर लिए जिससे देव सिंह राजपूत भी प्रबंधक निर्विरोध घोषित हो गए। चुनाt व अधिकारी ने अध्यक्ष जगत सिंह,उपाध्यक्ष मनोजकुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार, ऑडिटर रुद्रपाल दद्दा और सदस्य पद पर नन्द राम राजपूत ,उत्तम सिंह के निर्विरोध सहित प्रबंधक देवी सिंह राजपूत के चुने जाने की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए। चुनाव कार्यक्रम दौरान प्रबंध समिति के 174 सदस्य सहित किसान नेता राम रतन गुरुदेव,खरेला नगर पंचायत अध्यक संतोष सिंह, जरोली बल्लाय प्रधान प्रतिनिधि कधीलाल राजपूत ,पूर्व प्रधान ग्यासी राजपूत, चंदौली पूर्व प्रधान हरगोविंद राजपूत, एडवोकेट केशव राजपूत ,निवर्तमान प्रबंधक मइयादीन राजपूत, संस्थापक सदस्य शत्रुघ्न सिंह राजपूत, जय सिंह, सहित गांव की सैकडो लोगों की भीड़ के साथ साथ थाना खरेला पुलिस मौजूद रही।
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*