महोबा01सितम्बर23*युवा संवाद कार्यक्रम में दिखा युवा जोश
विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
महोबा। ब्लाक चरखारी ग्राम रिवई में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में गुलामी की सोच से मुक्ति विषय पर छात्रा आदिति को आदर्श विचारो की प्रस्तुति के लिए प्रथम विजेता पुरुस्कार मिला। नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से हुए कार्यक्रम दौरान मिलेटस का स्टाल लगाकर विशेषज्ञयो ने खानपान में शामिल करने के प्रति जागरूक किया गया।
रिवई स्व के एल डी पी हाई स्कूल में युवा संवाद भारत @2047 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए अदिति प्रथम स्थान पर रही। विरासत पर गर्व विषय पर व्याख्यान देने वाली छात्रा शिवानी ने दूसरा स्थान पाया । छात्रा प्रगति तीसरे में,नंदनी को चातुर्थ संध्या को पांचवा स्थान मिला।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन साकेत त्रिपाठी और नेहरू युवा महोबा के योगेंद्र सिंह,मानवेंद्र सिंह ने प्रतिभागी 100 छात्रा में से विजेता 5 छात्राओ को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
परिसर में ही मिलेटस फुड की सजी स्टाल में अवलोकन दौरान सहायक कृषि अधिकारी अशीष कुमार ने रागी,ज्वार, बाजरा, कोदो, मक्का चना जैसे मोटे अनाज को अच्छी सेहत के लिए खानपान के जीवन में शामिल करने के प्रति जागरूक करते हुए इसके पोषक तत्वों की व्यापक जानकारी दी। शिक्षक विदेश राज कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, भोला सिंह, पुष्पेंद्र सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।सुरेंद्र खरे,श्यामलाल,सुनील सिंह सहित कई छात्रा शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला