महराजगंज रायबरेली24अगस्त24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल , सलेथू, महराजगंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व वेला पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव को मनाया गया।
विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भव्य व आकर्षक तरीके से भगवान श्री कृष्ण की लीला प्रस्तुत की। श्री कृष्ण व राधा के रूप में सजे बच्चे बहुत ही आकर्षक लग रहे थे तथा विभिन्न झांकियों के माध्यम से श्री कृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन बहुत ही मनमोहक था साथ ही बच्चों ने श्री कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर सारे वातावरण को कृष्णमयी बना दिया।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह तथा उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव द्वारा लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की गई।
प्रधानाचार्य ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बारे में बच्चों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से हमें सीखना चाहिए कि किस तरह से हर परिस्थिति का सामना करें। श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश देकर आत्मा, परमात्मा ,योग ,कर्म की व्याख्या की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए निष्काम भाव से किया गया कर्म ही सच्चा कर्म होता है तथा हमें सदा सत्य का साथ देना चाहिए तत्पश्चात उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुलेमान,आकाश,नवीन, हिमांशु, अमित,बीरेंद्र,स्वप्निल,भूपेंद्र तथा शिक्षकाएं मंजिली,एकता,पूजा,सुनीता, प्रांशी,शिल्पी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*