मन्दसौर11अगस्त24*इस्लाम की बर्बरता से पेशान होकर मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपना लिया
पहले : फैजान रिजवी
अब : अंगद सनातनी
मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले फैजान रिजवी ने इस्लाम की कुरीतियों से परेशान होकर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है।
फैजान इस्लामिक आतंकवाद से परेशान थे, इनका कहना था जिस प्रकार से इस्लामिक आतंकवाद चारों तरफ फैल रहा है उससे हमारी बदनामी हो रही थी और मैं नहीं चाहता ऐसे बदनाम जगह पर रहना, इसलिए शांति की तलाश में मैंने सनातन धर्म अपना लिया है, वैसे भी मुझे शुरू से ही मंदिरों और देवी देवताओं में काफी लगाव था
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।