July 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा8जून25* सभी मातृ शक्तियों ने बनाया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का जन्म उत्सव*

मथुरा8जून25* सभी मातृ शक्तियों ने बनाया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का जन्म उत्सव*

मथुरा8जून25* सभी मातृ शक्तियों ने बनाया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का जन्म उत्सव।

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक।

मथुरा।विश्व हिंन्दू महासंघ आगरा मंडल सम्भाग ,मातृशक्ति ने धूम धाम से मनाया गोरक्षपीठाधीश्वर, यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी का जन्मोत्सव,,।
आज मथुरा में आगरा मंडल सम्भाग प्रभारी ऊषा सोलंकी के नेतृत्व में मथुरा मातृशक्ति ने,योगी जी के जन्मदिन को स्वाभिमान सप्ताह के रुप में मनाया,
कार्यक्रम का शुभारम्भ कृष्ण जन्मभूमि आंन्दोलन के वादी महेंद्र सिहं एडवोकेट, रमाकांत भगवताचार्य, बृज तीर्थ विकास के पदाधिकारी आर,के,पांडे ,मधू दीदी तथा ऊषा सोलंकी दृवारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,

कार्यक्रम में ,संतो का सम्मान ,शरबत वितरण,गरीब महिलाओं को वस्त्र वितरण, महिलाओं दृवारा शौर्य प्रदर्शन, बच्चों दृवारा नृत्य प्रस्तुति, बृज के महान कलाकारों दृवारा भजन संध्या, का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण जन्मभूमि के वादी ,महेंद्र सिह एडवोकेट ,रमाकांत भगवताचार्य जी,बृज तीर्थ विकास ,पदाधिकारी आर,के,पांडे जी रहे,,
विशिष्ट.अतिथि, मोदी मिशन की मधू दीदी, कवियत्री गंगारानी चतुर्वेदी रही,तथा जमुना शर्मा जी रही

महेंद्र सिह,रमाकांत जी और आर,के,पांडे जी एवं,
संगठन की महामंत्री मधू दीदी ,आगरा मंडल.सम्भाग प्रभारी ऊषा सोलंकी दृवारा केक काटकर ,योगी जी के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं दी,
कार्यक्रम में योगी जी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया,
वक्ताओं ने योगी जी जैसै सनातनी संत को देश के लिए बहुत आवश्यक बताया,
योगी जी का महामंत्र,बटैगै तो कटैगै, एक रहेगे तो नेक रहेगै,का उद्घघोष किया गया,
कार्यक्रम में भारतीय सेना को आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी गयी,
और एक फौजी दम्पति हरिश्चंद्र सोलंकी तथा राजबाला सोलंकी का सम्मान किया गया,सभी मथुरा मातृशक्ति बहनों ने सेना के सम्मान में खडे होकर ,आपरेशन सिंदूर पर सेना को बधाई दी,

कार्यक्रम में समाज सेवी सीमा मिश्रा, लक्ष्मी शर्मा, रुचि दृवैदी,कृष्ण जन्मभूमि आंन्दोलन से जुडी वरिस्ठ पदाधिकारी जमुना शर्मा जी उपस्थित रही,
कार्यक्रम में बडी संख्या में संगठन की पदाधिकारी, महानगर अध्यक्ष दीप्ति त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष प्रिया त्यागी, आगरा मंडल सम्भाग सचिव मातृशक्ति ,सचिव रुचि सक्सैना, बाल कल्याण समिति की चेयर पर्सन, बबिता अग्रबाल, मंत्री रजनी कुलश्रेष्ठ, उपाध्यक्ष सविता कुलश्रेष्ठ, उपाध्यक्ष रजनी भट्ट, के अलावा ऊषा रानी अग्रबाल, शशि कुलश्रेष्ठ, समाज सेवी , भगवताचार्य रमाकांत जी,और गोपाल जी मंदिर के टृस्टी,मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक दीपिका अग्रबाल,
राधा शर्मा, रचना सूरी,अंजू मखीजा,गीता रानी,अनीता हरियाणा,सुमन शर्मा, मीना गुप्ता, शशि कुलश्रेष्ठ, गीता,वंदना अग्रबाल, रजनी,सविता कुलश्रेष्ठ, राधा शर्मा, वंदना अग्रबाल, हितैशी ठाकुर, और अन्य.सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की,
तथा योगी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में शुभकामना गीत रूचि सक्सेना ने तथा भजन गायिका पूजा शर्मा ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत गाया,बृज की कवियत्री गंगारानी चतुर्वेदी ने आपरेशन सिंदूर पर बहुत सुंदर काव्यपाठ किया,
वैष्णवी शर्मा, लवी शर्मा ने लाठी चलाकर, शौर्य का प्रदर्शन किया,
मथुरा की योग.शिक्षिका रुचि दृवैदी की बेटी ने,मां दुर्गा की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी,

मुख्य वक्ता गणों द्वारा प्राचीन मंदिरों के संरक्षण का संकल्प लिया गया,कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने हेतु जनता का आवाहन किया गया,

 

कार्यक्रम का आयोजन नारायण दास टृस्ट के सौजन्य से एवं मधू दीदी तथा संगठन की सभी पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों के के सहयोग से सम्पन्न हुआ,
कार्यक्रम का संचालन रुचि सक्सेना, एवं सम्भाग प्रभारी ऊषा सोलंकी दृवारा किया गया,सभी का सम्मान पदाधिकारियों दृवारा किया गया,प्रभारी ऊषा सोलंकी दृवारा स्मृति चिन्ह देकर सभी आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया गया,ऊषा सोलंकी दृवारा योगी जी के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं दी गयी तथा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम. का समापन किया गया,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.