मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर शाम को करीब 6:30 बजे नकाबपोश अज्ञात 10 ,12 लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारीयो के साथ की मारपीट लड़कों ने बताया कि कुछ लोग डाटा मारकर आते हुए सीधे हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और हमारा कैश छुड़ा ले गए और जाते-जाते एट पत्थर भी बरसा कर गए जिससे पंप के नंबर भी टूट गए हैं और जिसमें एक लड़के के ज्यादा चोट आई है जिसके सर में 10 से 12 टाके और हाथ में चोट आई है, अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसमें क्या संज्ञान लेता है
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇