मथुरा5मार्च25* माता रानी का विशाल जागरण, सिंगर कशिश शर्मा जी ने भजन गाकर मचाई मचाई धूम।
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक।
मथुरा 4 मार्च 2025 को हुआ विशाल जागरण कृष्णा म्यूजिक ग्रुप मांट द्वारा हुआ माता रानी का जागरण सिंगर कशिश शर्मा जी ने अपने मुखारविंद से बहुत अच्छे-अच्छे भजन गाकर लोगों का मन जीत लिए। कृष्णा म्यूजिक ग्रुप के कलाकार पंडित हरिशंकर चतुर सिंह राघव सिंगर कशिश शर्मा अंजलि रानी ऑर्गन मास्टर महावीर जी पेड मास्टर विकास ढोलक मास्टर सुभाष जगदीश राहुल सविता आकाश बृजवासी झांकी वाले ईटीवी पर विशाल माता रानी का जागरण करने वाले चाहर बाबा राकेश चौधरी चरण सिंह रामकिशन फौजी रूपेंद्र कृष्णा म्यूजिक ग्रुप और अन्य भक्तगण आदि जय माता दी।
More Stories
रुद्रप्रयाग2मई25*खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
देवरिया1मई2025*शादी समारोह में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं दीं।
देवरिया1मई2025*राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया