मथुरा5अक्टूबर24*थाना बल्देव पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त को दो अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा संवाददाता÷ बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* के आदेशानुसार वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन* के निकट पर्यवेक्षण में तथा *प्रभारी निरीक्षक बल्देव मथुरा* के कुशल नेतृत्व में थाना बल्देव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.10.24 को कासिमपुर अंडरपास से करीब 20 कदम ग्राम कासिमपुर की तरफ से वारन्टी अभियुक्त फतेह सिंह उर्फ गदुआ पुत्र ओंकार सिंह नि0 नगला लेखा थाना बलदेव जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 516/16 धारा 307/326/393/397 भादवि मे NBW/82 सीआरपीसी को दो अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त फतेह सिहं उर्फ गदुआ उपरोक्त के विरुद्ध थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 374/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
फतेह सिंह उर्फ गदुआ पुत्र ओंकार सिंह नि0 नगला लेखा थाना बल्देव जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- कासिमपुर अंडरपास से करीब 20 कदम ग्राम कासिमपुर की तरफ से, दिनांक – 05.10.24
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 191/15 धारा 394 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 194/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 196/15 धारा 411 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 264/15 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
5.मु0अ0सं0 378/16 धारा 3323/452/504/506 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 621/16 धारा 392 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
7.मु0अ0सं0 635/16 धारा 392 भादवि थाना बलदेव मथुरा ।
8.मु0अ0सं0 278/23 धारा 3/10 गुण्डा एक्ट व 323/504/506/452 भादवि थाना बलदेव मथुरा
9.मु0अ0सं0 516/16 धारा 307/326/393/397 भादवि थाना खंदौली आगरा
10.मु0अ0सं0 374/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:–*
01.प्र0नि0 त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
02.उ0नि0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी माईल स्टोन थाना बलदेव मथुरा ।
03 का0 1055 नरवेन्द्र थाना बलदेव मथुरा ।
04.का0 938 मोहित सैंगर थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर18अक्टूबर 25*तिकुनियां क्षेत्र से पकड़ा गया आदमखोर लैपर्ड