संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा4अक्टूबर25*बाजना इण्टर कॉलेज बाजना में आज तहसील मांट की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन*
मथुरा*बाजना इण्टर कॉलेज बाजना में आज तहसील मांट की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन धूम धाम से संपन्न हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ तहसील मांट के माध्यमिक विद्यालयों के वरिष्ठ प्रधानाचार्य श्री रोहिताश सोलंकी,डॉ लोकेश पालीवाल,श्री राजेन्द्र सिंह,श्री प्रमोद नौहवार तथा डॉ अरविन्द शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया ।बाजना इण्टर कॉलेज परिवार द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर बालक वर्ग में विभिन्न दौड़ डिस्कस थ्रो,हैमर थ्रो,जेवलिन थ्रो लांग जम्प,हाई जम्प आदि प्रतियोगिताएं कुशल खेल विशेषज्ञों सर्व श्री मेघश्याम सिंह,नितिन कुमार,अनिल सिंह,प्रशांत शर्मा तथा विकास कुमार के निर्देशन में संपन्न कराई गईं ।आज आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तहसील के बाजना इण्टर कॉलेज,ब्रजहितकारी इण्टर कॉलेज,श्री छत्तर सिंह आर्य इंटर कॉलेज,सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज,श्रीकृष्ण वनस्थली इंटर कॉलेज,नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज,जनता इंटर कॉलेज, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज,राधा कृष्ण इंटर कालेज,ब्रज कृषक इंटर कॉलेज तथा देवनगर इंटर कॉलेज सहित अनेक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया ।
निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में केटेगरी वाइज छात्रों का चयन दिनांक ११ अक्टूबर से गणेशरा स्टेडियम मथुरा में आयोजित होने वाली जनपदीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ,लिपिक गणों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*