November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

मथुरा*आज नौहझील में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती पर थाना नौहझील द्वारा आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इसे राष्ट्रीय एकता दिवस भी कहते हैं। इस दिन को मनाने के पीछे का कारण लोगों को एकजुट करना और समाज के उत्थान के लिये उनके विचारों से अवगत कराना है। इसे पहली बार माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में मनाया गया था। जिसमें थाना नौहझील पुलिस स्टॉफ और स्कूलों के छात्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया दौड़ का आयोजन निषादराज चौराहा से नौहझील तिराहे तक किया गया जिसमें मुख्य रूप से SO थाना नौहझील सोनू सिंह तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार हसनपुर चौकी प्रभारी अशेष कुमार नौहझील प्रधान प्रशांत गुप्ता नानकपुर चौकी प्रभारी विनीत कुमार बरौठ चौकी प्रभारी रंजीत नागर SI सोहनपाल आदि लोग एवं समस्त पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।