मथुरा30मार्च24*आज शक्ति केंद्र बिरला मंदिर पर बुथ अध्यक्षों की मीटिंग संपन्न हुई।
कृष्णा नगर मंडल के आदेश अनुसार आज शक्ति केंद्र बिरला मंदिर पर बुथ अध्यक्षों की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें 67 विशाल नगर 68 रामचंद्र 69 गेंदा दास 70 अमरचंद सैनी 71 लख्मीचंद सैनी 72 केशव सैनी 73 अजीत सैनी 74 विष्णु सैनी सभी अध्यक्ष मौजूद रहे वरिष्ठ जन श्री बृजमोहन सैनी जी कैबिनेट पार्षद श्री गोपीचंद सैनी जी ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री हंसराज पुजारी जी ओबीसी मोर्चा महामंत्री आदि मौजूद रहे सेक्टर संयोजक बृजो बृजलाल सैनी के निवास पर संपन्न हुई
मथुरा से सब बताता विजेंद्र सैनी यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,