मथुरा30मार्च*छाता मथुरा*हिंदुस्तान में एक ऐसा मंदिर जहाँ पर होती है। देवी माँ की लठ्ठ से पूजा।
संवाददाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट।
छाता तहसील के अंतर्गत ग्राम नरी सेमरी चैत्र नवरात्र में लगने वाले नो दिवसीय मेले में रामनवमी वाले दिन एक अनूठी परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम नरी साखी अलवाई रहेड़ा आदि गांवों ने देवी माँ की लठ्ठ से पूजा की। इन गांवों के लोगों ने लाठी तलवार लेकर देवी माँ नरी सेमरी मंदिर पर चढ़ाई करके देवी मईया के जयकारे लगाते हुए देवी माँ की लठ्ठ से पूजा की। ग्रामीणों के अनुसार लठ्ठ पूजा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देवी माँ को यदुवंश गार व सिसौदिया गार अपनी अपनी सीमा ने स्थापित करने के लिए दोनों के बीच गहरा युद्ध हुआ जिसमें यदुवंश गार ने युद्ध मे विजय श्री हासिल की। वही देवी माँ ने यदुवंश गार को दर्शन देते हुए कहा ही आप सभी लोग चैत्र नवरात्र के नवमी वाले दिन मेरी लठो से पूजा करना। रामनवमी वाले दिन जब देवी माँ की लठ्ठ से पूजा होती है। तो नरी सेमरी माता का सिर सीधा हो जाता है। वही शासन प्रशासन ने भी मेले की व्यवस्था में पूरा सहयोग रहा। वही ग्राम नरी के डॉ राजवीर ने लठ्ठ पूजा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया।
बाइट /- डॉ राजवीर सिंहकी रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।