मथुरा30नवम्बर24*मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन को लेकर राजकीय संग्रहालय मैं धमक।
मथुरा।आगामी तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन को लेकर राजकीय संग्रहालय मैं धमक।सास्कृतिक विभाग के मंत्री जयवीर सिंह भी करेंगे शिरकत।राजकीय संग्रहालय का कर सकते है दौरा।
आगामी तीन दिसंबर को डेम्पीयर नगर में बने प्रख्या ग्रह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन है जिसे लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। क्योंकि इस कार्यक्रम में सस्कृतिक विभाग के मंत्री जयवीर सिंह भी शिरकत करेंगे। इसी को लेकर राजकीय संग्रहालय में भी तैयारी की जा रही हैं क्योंकि राजकीय संग्रहालय संस्कृति विभाग के अंतर्गत आता है तो संग्रहालय में भी पूर्ण रूप से तैयारी की जा रही है जिसके चलते शनिवार को कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई कराई गई। साफ सफाई करने में राजकीय संग्रहालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण जुटे रहे संग्रहालय के अंदर लगी हुई प्राचीन मूर्तियों के सीसे हटाकर भी गहनता से सफाई की जा रही है जिससे कि संस्कृति मंत्री एवं मुख्यमंत्री की संग्रहालय में भी आने की संभावना बनी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गैलरी असिस्टेंट हरी बाबू ने बताया की वैसे तो राजकीय संग्रहालय में समय-समय पर सफाई होती है लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष प्रकार से तैयारी की जा रही है।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।