May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा27मई2023*थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम को मिली अभूतपूर्व सफलता।

मथुरा27मई2023*थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम को मिली अभूतपूर्व सफलता।

मथुरा27मई2023*थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम को मिली अभूतपूर्व सफलता।

मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

*थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद व्यापारियों से चौथ वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 09 बदमाश गिरफ्तार जिसमें 02 बदमाश घायल,कब्जे से भारी मात्रा में असलाह (तमंचा,पिस्टल,राइफल) जिन्दा व खोखा कारतूस व 02 बोलेरो कार बरामद ।*

श्रीमान एसएसपी महोदय के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26/27.05.2023 की रात्रि में थाना फरह पुलिस व एसओजी द्वारा चेकिंग के दौरान बाघाई बॉर्डर राजस्थान थाना फरह पर बदमाशों के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें ओमप्रकाश उर्फ ओपी एवं महेंद्र पाल के पैर में गोली लगी है इसके अलावा 07 बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं जिसमें महेंद्र पर हत्या एवं रंगदारी सहित लगभग आधा दर्जन मुकदमें है ,घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया ।गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*विवरण-* दिनांक 26.05.2023 को बादी बृजेश कुमार द्वारा चौथ वसूली के मामले में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 150/23 धारा 386 506 ,341 आईपीसी बनाम महेंद्र पाल पुत्र हरिकिशन एवं ओमप्रकाश उर्फ ओपी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ऑल पंजीकृत कराया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. महेंद्र पाल पुत्र हरिकिशन निवासी ओल थाना फरह,मथुरा ।
2. ओमप्रकाश उर्फ ओपी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ओल थाना फरह मथुरा ।
3. शिवचरण पुत्र ग्याप्रसाद निवासी नगरिया थाना फतेहाबाद जिला आगरा
4. मुन्नालाल पुत्र नहने सिंह निवासी करकौली थाना मठसेना जिला फिरोजाबाद
5. रंजीत सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी गुर्जानन्दन थाना फतेहाबाद जिला आगरा
6. देव सिंह पुत्र उदयवीर सिंह गांव छैविसा थाना फतेहाबाद जिला आगरा
7. अशोक कुमार पुत्र शंभू दयाल निवासी शहीद नगर थाना फतेहाबाद जिला आगरा
8. ड्राइवर बृजेश पुत्र रामेश्वर गांव गंगीपुरा थाना बसई जिला आगरा
9. ड्राइवर सूरज पुत्र बने प्रसाद गांव ड्रीम सिटी कॉलोनी ब्रिज पुरी थाना जगदीशपुरा जिला आगरा

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त महेन्द्र पाल पुत्र हरिकिशन*
मु0अ0सं0 199/04 धारा 420 भादवि थाना अटलबन्द जनपद भरतपुर ,राजस्थान
मु0अ0सं0 285/13 धारा 452,504,506 भादवि थाना फरह जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 292/20 धारा 302,307,504,506 भादवि थाना फरह जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 501/21 धारा 384,452,506 भादवि थाना फरह जनपद मथुरा

*अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*

*बरामदगी-*
01 पिस्टल 9 mm
01तमचा .315 बोर
05रायफल. 315बोर
20 जिन्दा व 08 खोखा कारतूस
2बोलेरो गाड़ी( UP80FL7634,RJ11UA4480) तथा,
69000 /- रुपये

About The Author