मथुरा27जून 2025। मातृशक्ति का बोल वाला वृंदावन कॉरिडोर के लिए राधे-राधे लिखी 251 ईंटें भेंट की*
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। वृंदावन में कोरीडोर का मुद्दा इस समय विशेष रुप से चर्चित में है।आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का जो फैसला लिया गया है।उसके लिए हम सब बृजवासी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।जहाँ गोस्वामी समाज विरोध मे है। वहीँ. आम जनता ,बृजबासी,,आम भक्त जन कोरीडोर के समर्थन में हैं। पिछले काफी दिनों से बहुत से संगठन अपना समर्थन कोरीडोर बनने के लिए लगातार दे रहे है।इसी क्रम में आज शुक्रवार को बडी संख्या में मथुरा की मातृशक्ति (बहनों )ने जिलाधिकारी महोदय ,कमिश्नर महोदय,डी,आई,जी,महोदय को,251ईटै राधे राधे नाम की भैट की रालोद की प्रदेश सचिव सुजाता सिह ,
अखिल भारत हिंन्दू महासभा की जिलाप्रभारी ऊषा सोलंकी,मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा
मोदी मिशन की कोषाध्यक्ष, मधू ठाकुर,सनातन धर्म परिषद मथुरा मंडल अध्यक्ष ऊषा सोलंकी एवं सहधर्माचार्य रूचि सक्सैना, बजरंग सेना आदि संगठनों ने ज्ञापन दिया और बिहारी जी कोरीडोर. का जोरदार समर्थन किया,,,,,,, भक्तों की है।यही पुकार,,,, कोरीडोर हो तैयार,,,, के भक्तिपूर्ण नारे सभी मातृशक्ति ने लगाऐं,,,,,
More Stories
कानपुर देहात21जुलाई25*कस्बा रुरा में डीएफसी व रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
गाजीपुर21जुलाई25*स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में विदाई समारोह का आयोजन
लखनऊ21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार