मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा।अखिल भारतीय जाट सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार से मांग की गई है कि केंद्र में जाटों को आरक्षण मिले, साथ ही हमारा समाज मजबूत हो। इसी बात को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखे, एवं युवा भाइयों को नशाखोरी की तरफ हमारा समाज आगे बढ़ रहा है वह नशा खोरी छोड़ दें जिससे हमारा समाज मजबूत होगा निश्चित तौर पर समाज को मजबूती मिलेगी। इसका मुख्य उद्देश्य जाटों के बच्चों का भविष्य ध्यान में रखते हुए किया गया। आने वाली पीढ़ी आरक्षण से वंचित है। हमको उत्तर प्रदेश में आरक्षण मिलता है बीसी का, लेकिन केंद्र में नहीं मिलता। पूर्व की सरकार ने हमको केंद्र में भी आरक्षण दिया था दूसरी सरकार आई तो इन्होंने सुप्रीम कोर्ट का माध्यम देकर उसको निरस्त कर दिया। उसके बाद गृहमंत्री जी और माननीय प्रधानमंत्री जी ने दोबारा 2015/2016/ 2017 में फिर वादा किया था की हम जाटों को आरक्षण देंगे दिल्ली में। लेकिन वह भूल गए हमारा वादा। इस वादे को याद दिलाने के लिए यह आसपास के 25 जिलों की मीटिंग रखी गई है उस वादे को याद दिलाने के लिए सरकार से अपनी मांग करेंगे। हमारी मांगे पूरी करो जो आपने वादा किया है। हमारी मांगे पूरी न हुई तो पश्चिम उत्तर प्रदेश का जाट एकजुट होकर दिल्ली में सड़क पर भी उतर सकता है। यह हमारी पहली मांग है इसको लेकर यह सभा संपन्न हुई है।राष्ट्रीय महासचिव यदुवीर सिंह प्रदेश के अध्यक्ष , पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष जिला चौधरी सुजाता जिला अध्यक्ष चौधरी मंजू रानी (एडवोकेट) महा नगर अध्यक्ष मथुरा व आगरासमस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*