मथुरा26 अप्रैल 25*“Operation Conviction”*ऑपरेशन कन्विक्शन”*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से वादी की बहन को झोपडी से खींचकर बुरी नीयत से आपराधिक बल प्रयोग करने वाले 01 अभियुक्त को जेल में बितायी गयी अवधि के दण्ड से माननीय न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन (महिला विरुद्ध अपराध) मथुरा द्वारा दण्डित किया गया ।*
थाना मांट जनपद मथुरा
1- श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 26.04.2025 को मा0 न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन (महिला विरुद्ध अपराध) मथुरा जनपद मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 90/2003 धारा 354 भादवि थाना मांट जनपद मथुरा से सम्बन्धित 0 अभियुक्त साहूकार पुत्र सत्तू उर्फ सत्यवीर निवासी गांव लौहरे थाना मांट को जेल में बितायी गयी अवधि के दण्ड से माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।
दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग—
1. साहूकार पुत्र सत्तू उर्फ सत्यवीर निवासी गांव लौहरे थाना मांट
(मु0अ0सं0 90/2003 धारा 354 भादवि थाना मांट जनपद मथुरा)

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें