May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा26मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा लूट व हत्या की घटना का किय़ा सफल अनावरण*

मथुरा26मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा लूट व हत्या की घटना का किय़ा सफल अनावरण*

मथुरा26मई2023*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा लूट व हत्या की घटना का किय़ा सफल अनावरण*
• *घटना में शामिल चार अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार एक अभियुक्त घायल*
• *लूटे गये माल व लूट में प्रयुक्त अवैध असलाह की बरामद*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री त्रिगुण बिसेन व श्री गौरव कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना कोसीकलाँ क्षेत्र में ग्राम जाव के बाहर कोसी नन्दगांव रोड पर स्थित सदगुरू सिद्ध बाबा आश्रम में रहने वाले बाबा के साथ लूट व हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल चारों अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

*घटना का विवरणः-* थाना क्षेत्र कोसीकलाँ में ग्राम जाव के बाहर कोसीकलाँ नन्दगाँव रोड पर स्थित सदगुरू सिद्ध बाबा आश्रम में रहने वाले बाबा हरिदास जी महाराज उर्फ वेद प्रकाश शर्मा की दिनांक 22/23.05.2023 की रात्रि में आश्रम मे मौजूद थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महाराज जी के सिर में ईंट मारकर उनकी हत्या कर दी गयी, जिसके सम्बन्ध में बाबा हरिदास जी महाराज के पुत्र श्री बिजेन्द्र शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी 69 मस्जिट मोठ एनडी 49 थाना हौज खास दिल्ली की तहरीर के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 347/2023 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत हुआ। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया, घटना के तुरन्त बाद से पुलिस टीम उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु मामूर हुई।

*पुलिस कार्यवाही का विवरणः-* घटना के तुरन्त बाद पुलिस टीम उक्त प्रकरण के अनावरण के लिए मामूर हुई, दिनांक 26.05.2023 को पुलिस टीम को उक्त प्रकरण में एक बडी सफलता उस समय हाथ लगी, जब पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त प्रकरण में शामिल चारों अभियुक्तगण को मय लूटे गये रूपयों में से शेष चालीस हजार रुपये नगद व एक अदद कीपैड सैमसंग मोबाइल फोन व ईको गाडी रजिस्ट्रेशन संख्या DL8CP-8247 के जाव चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पकडे गये अभियुक्तगण नें पूछताछ पर बताया कि नरेन्द्र के पास इको गाडी है, जिससे वह बाबा हरिदास उर्फ वेदप्रकाश शर्मा को कई बार दिल्ली उनके घर तथा कामा आदि जगहों पर लेकर गया है। बाबा ने उसको अपने झोले में से निकालकर किराये के रुपये दिये थे। नरेन्द्र को यह जानकारी थी की बाबा के झोले मे काफी पैसा रहता है । अवतार तथा रामहरि व कैलाश ने भी कई बार बाबा हरिदास के सदगुरु सिद्ध आश्रम जाँव के निर्माण के समय बेलदारी की थी हम लोगों को भी बाबा ने समय से अपने कमरे से निकालकर पैसै दे दिये थे हम लोगों को पता था कि बाबा अपने कमरे मे रखे झोले मे पैसे रखते थे तथा आश्रम में बाहर वाले कमरे में इन्वर्टर व बैटरी लगी हुई थी, हम चारो शराब पीने के आदी है हमको अपने खर्चो के लिये रुपयों की आवश्यकता थी हम लोगो के दिमाग मे बाबा के कमरे मे से रुपये व इन्वर्टर बैटरी निकालने की बात आयी, तब हम लोगों नें योजना बनायी कि यदि बाबा नें हमें इन्वर्टर बैटरी तथा रूपये निकालते समय रोकने का प्रयास किया तो हम लोग उस पर प्रहार कर उसे घायल कर देंगे, योजना के अनुसार दिनांक 22.05.2023 को रात्रि हम चारों निरेन्द्र की ईको गाडी से बाबा के आश्रम पर पहुचे तथा कैलाश को गाडी पर छोडकर उसे तमंचा दे दिया, तथा नरेन्द्र, अवतार, रामहरि के साथ अशोक के खाली प्लाट से दिवार के उपर लगे कटिले तार को काटकर आश्रम में प्रवेश किया। हम लोगों के पास बाबा के विरोध का जवाब देने के लिए लाठी व ईंट थी, हम लोगों नें अपने चेहरे कपडो से छिपा रखे थे, जिससे बाबा हमे पहचान ना सके, बाबा के कमरे का गेट खुला था तथा बाबा सोफे पर सो रहे थे हमने अन्दर घुसते ही एक साथ बाबा को दबोच लिया तथा ईट से बाबा के चेहरे व सिर पर प्रहार किया, एक ईट रामहरि उर्फ पपोल के दाहिने हाथ के पंजे पर भी लगी जिससे उसके हाथ पर चोट आयी और उसके हाथ से खून बहने लगा था। बाबा के सिर मे चोट लगने पर बाबा सोफे पर ही बेहोश होकर गिर गये, हमने अपने चेहरों पर बंधे कपडे खोलकर बाबा के हाथ पैरो को बाँध दिया तथा बाबा के झोले से 50 हजार रूपये निकाल लिये, तथा बाहर कमरे में लगा ईन्वर्टर बैटरी भी खोल ली, सारे लूटे हुए माल को लेकर दीवार फादकर जब ईको गाडी मे रख ले गये, उसके बाद हम लूटे हुए रुपयों को आपस मे 12500 रुपये के हिसाब से बाट लिया, बाबा का लूटा हुआ मोबाईल नरेन्द्र के पास था, लूटा हुआ इन्वर्टर बैटरी और तमंचे को हम लोगो ने नन्दगाँव रोड पर कोसी की तरफ चलकर सुरवारी नगला से पहले बाये हाथ पर बन्द पडे गिट्टी के क्रेसर मे झाडझंकाड मे छुपाकर रख दिया था, तत्पश्चात पुलिस टीम पकडे गये अभियुक्तगण को साथ लेकर लूटे गये बैटरी इन्वर्टर व घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह की बरामदगी के लिए रवाना हुई, पुलिस टीम एक अभियुक्तगण को लेकर बरामदगी के लिए पहुँची तो अभियुक्त अवतार नें झाड झंकाड़ में से तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा बार बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया परन्तु अभियुक्त पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागता रहा, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ अभियुक्त पर की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अवतार घायल हो गया, अभियुक्त अवतार को घायल अवस्था में हिरासत पुलिस में लेकर उसकी जीवनरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सुरक्षा में ईलाज के लिए भेजा गया, अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. नरेन्द्र उर्फ निरेन्द्र पुत्र खैमीचन्द उर्फ खैमी निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष।
2. अवतार पुत्र सन्नो निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष।
3. कैलाश उर्फ भटिन्डा पुत्र मदन निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष।
4. रामहरि उर्फ पपोल पुत्र कुमरचन्द निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष।

*बरामदगी का विवरणः-*
1. लूटे गये चालीस हजार रूपये।
2. बाबा श्री हरिदास से लूटा हुआ एक अदद कीपैड सैमसंग मोबाइल फोन।
3. एक अदद इन्वर्टर EXIDE कम्पनी।
4. एक अदद बैटरी PRO POWER कम्पनी
5. एक अदद तमंचा 315 बोर।
6. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
7. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
8. घटना में प्रयुक्त एक अदद कार ईको रजिस्ट्रेसन संख्या DL8CP-8247

*अभियुक्तगण आपराधिक इतिहासः-*
1. *नरेन्द्र उर्फ निरेन्द्र*
a. मु0अ0सं0 0347/2023 धारा 302/394/411 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

2. *अवतार*
a. मु0अ0सं0 0347/2023 धारा 302/394/411 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b. मु0अ0सं0 0348/2023 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।

3. *कैलाश उर्फ भटिन्डा*
a. मु0अ0सं0 0347/2023 धारा 302/394/411 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

4. *रामहरि उर्फ पपोल ।*
a. मु0अ0सं0 0347/2023 धारा 302/394/411 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
b. मु0अ0सं0 589/2017 धारा 323/325/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
c. मु0अ0सं0 793/2020 धारा 323/452/504 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
d. मु0अ0सं0 555/2022 धारा 147/323/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

*अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –*

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. अनुज कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ मथुरा।
2. श्री चेतराम शर्मा निरीक्षक अपराध थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3. उ0नि0 श्री अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
4. उ0नि0 श्री अरूण कुमार चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
5. उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
6. उ0नि0 श्री जतिनपाल चौकी प्रभारी कस्बा कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ मथुरा।
7. उ0नि0 श्री निशान्त पायल चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलाँ मथुरा।
8. उ0नि0 श्री रोहन कुचालिया थाना कोसीकलाँ मथुरा।
9. है0का0 1886 सुमित थाना कोसीकलाँ मथुरा।
10. है0का0 1441 मधुवेन्द्र थाना कोसीकलाँ मथुरा।
11. है0का0 1696 समीमुद्दीन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
12. है0का0 गोपाल सर्विलांस सैल मथुरा।
13. का0 1778 राघवेन्द्र थाना कोसीकलाँ मथुरा।
14. का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
15. का0 1684 सोहित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
16. का0 1510 कुलदीप कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
17. का0 योगेश सर्विलांस सैल मथुरा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.