मथुरा26जुलाई25*इवेंट ऑर्गनाइज़र का संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे*
मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक
मथुरा। डैंपियन नगर में इवेंट ऑर्गनाइज़र श्रीमती नम्रता जी ने बच्चों व महिलाओं और हर वर्ग की छुपी प्रतिभा को मंच देने का बीड़ा उठाया है।सावन हरियाली तीज को विशेष बनाया इस कार्यक्रम में ब्रज नारी शक्ति सहित लखनऊ, बनारस और मुज़फ्फरनगर से प्रतिभागियों में भाग लिया सोलह श्रृंगार से सजी महिलाओं ने पारंपरिक रीति में अपने टैलेंट, डांस, फैशन मेकअप और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया श्रीमती नम्रता जी का कहना है।हम सिर्फ फैशन नहीं आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का मंच दे रहे हैं।मेरा प्रयास है। कि गांव शहर की हर महिला अपने हुनर को दुनिया के सामने ला सके यही है।उनका संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।