मथुरा25सितम्बर24*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक गाँजा तस्कर को किया गिरफ्तार कब्जे से 350 ग्राम गांजा बरामद*
*संवाददाता :- मथुरा से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 25 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में नशा कारोबारियों एंव अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की धड़ पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता मथुरा के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर – नरेन्द्र उर्फ नम्मो पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम जटवारी थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 44 वर्ष को उझानी रोड पर पथवारी माता मन्दिर के पास थाना क्षेत्र शेरगढ से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से तस्करी हेतु ले जाये जा रही गांजा कुल वजन 350 ग्राम बरामद किया गया है । अभियुक्त से बरामद गाँजा की कीमत लगभग 7000/- रूपये है । गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ नमो उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 276/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः–*
नरेन्द्र उर्फ नम्मो पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम जटवारी थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 44 वर्ष
*गिरफ्तारी का दिनांक एवं समयः–*
दिनांक 12.08.2024, समय 10.40
*बरामदगी का विवरणः–*
• 350 ग्राम नाजायज गांजा कीमत लगभग 7000 रूपये ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0सं0 275/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 37/2016 धारा 379/411 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 14/2017 धारा 2(B)(॥)/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ मथुरा
2. उ0नि0 श्री सन्दीप सिंह थाना शेरगढ मथुरा
3. का0 1606 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा
4. का0 1986 राधास्वामी थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें