मथुरा25फरवरी24* राया रोड रॉयल होटल एवं रेस्टोरेंट पर चली गोली।
मथुरा में राया रोड स्थित रॉयल होटल एंड रेस्टोरेंट गोदलपुर रोड इसका नाम रॉयल होटल एंड रेस्टोरेंट है मैं एक घटना घटित हुई जिसमें करीब रात 12:30 बजे कुछ लोगों ने मिलकर होटल पर हमला किया गोली चलाई जिसमें होटल का गेट जो है कांच टूट गया है अंदर रसोई में जाकर तोड़फोड़ करी है और छोटा-मोटा लूटपाट भी किया है होटल जो है प्रहलाद सिंह का है जो सिहोरा मथुरा के रहने वाले हैं जिन्होंने घटना की जानकारी दी जिन्होंने बताया कि उनके पीछे एक और होटल चलता है वहां के कुछ लोग हैं जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया है जिसमें नाम बताया है मोनू, पवन, प्रवेश, भोला, योगेश, सांवरिया निवास हाउस में रहते हैं और जिसको की रात में घटना 12:30 बजे की है जिसकी इनफॉरमेशन इन्होंने राया पुलिस को दी समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में डटी हुई है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है जो भी इस घटना में मुजरिम शामिल होंगे उनको जल्दी दंडित करने का आश्वासन देकर पुलिस कार्यवाही कर रही है और आगे देखते हैं इसमें क्या होता है
संवाददाता बिजेन्दर सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-