May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर25फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर25फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर25फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[25/02, 11:37 am] Monu shivrajpur: अंबेडकर नगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। वह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि वह बसपा का साथ छोड़ सकते हैं। रविवार को इसकी पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
[25/02, 11:40 am] +91 6392 293 752: पनकी में दबंगों के हौसले हुए बुलंद।

छोटी से बात को लेकर 70 साल के बुर्जुग गार्ड के साथ की मार पीट।

पनकी स्थित यमुना भवन फ्लैटों की देख रेख में लगे गार्ड को पीटा।

गार्ड व गार्ड पुत्र के द्वारा मारपीट किए जाने की पुलिस को दिया सूचना।

सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस के पहुंचने से मौके से भाग निकले दबंग।

वहीं सूत्रों की माने तो दबंगों द्वारा चल रहा है सेटिंग गेटिंग कर मामले को रफा दफा करने का खेल।

पूरा मामला पनकी थाना क्षेत्र रतनपुर पुर चौकी ।।
[25/02, 11:52 am] Monu shivrajpur: राम मंदिर: चढ़ावा गिनने में हांफ जा रहे बैंक स्टाफ, बढ़ानी पड़ी मशीनें।।

#Ayodhya #RamMandir
[25/02, 12:04 pm] +91 91981 17628: अरौल मकनपुर रोड पर दिन दहाड़े चल रहा अवैध खनन
बिल्हौर क्षेत्र में खनन माफियाओं की बल्ले-बल्ले
बिल्हौर प्रशासन को नहीं दिख रहा है यह अवैध खनन

मकनपुर रोड किनारे स्थित प्लाट पर पड़ रही है मिट्टी

शनिवार से चल रहा है खनन का कार्य
[25/02, 12:13 pm] Monu shivrajpur: शिवराजपुर। कुछ दिनो पूर्व हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने अभी तक ग्रामीणों से नही मिल सके है और न ही नष्ट फसल का आंकलन किया है *लेखपाल अर्चना पाल* के उदासीनता के कारण किसानों में भारी रोष व्याप्त है
शिवराजपुर ब्लाक के काकुपुर सीताराम मुंहपोछा प्यारेपुर आदि गांवो के किसानों की फसलें नष्ट हुई थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने कोई जांच नही करी और न ही किसानों के मुआंबजा के लिए कोई रिपोर्ट तैयार की है
[25/02, 12:15 pm] Monu shivrajpur: *मैनपुरी*

*आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा*,

कार में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत

खड़े ट्रक में कार ने मारी थी टक्कर

कोलकाता के रहने वाले बताए जा रहे चारो लोग

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा

आगरा एक्सप्रेसवे के 97 माइल स्टोन के पास की घटना.कान

About The Author

Taza Khabar