August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा24अक्टूबर23*आज से खेले जाएंगे टेसू झेंजी,दशहरा से शरद पूर्णमासी तक होगा टेसू झेंजी के विवाह का आयोजन ।

मथुरा24अक्टूबर23*आज से खेले जाएंगे टेसू झेंजी,दशहरा से शरद पूर्णमासी तक होगा टेसू झेंजी के विवाह का आयोजन ।

मथुरा24अक्टूबर23*आज से खेले जाएंगे टेसू झेंजी,दशहरा से शरद पूर्णमासी तक होगा टेसू झेंजी के विवाह का आयोजन ।

मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

5 दिन तक छोटे बच्चे घर-घर जाकर खेलेंगे टेसू का खेल और उगाएंगे चंदा ।
भारत देश को त्योहारों का देश कहा जाता है भारत में कई बड़े-बड़े त्यौहार हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं नवरात्रों के बाद दशहरा तो दशहरा से टेसू, झेंजी का खेल जो की सदियों पुराना प्रचलन है। लेकिन आज की पीढ़ी से बोलते जा रही है दे हाथों में आज भी टेसू झेंजी का खेल विजय दशमी से सदर पूर्णिमा सी के दिन तक खेला जाता है।।।। मान्यता है कि महाभारत के समय पांडु पुत्र भीम के पुत्र बर्बरीक और उनकी प्रेमिका के संदर्भ में यह खेल मनाया जाता है और आज से छोटे बच्चे घर-घर जाकर चंद उगाएंगे टेसू जैन जी का खेल खेलेंगे 5 दिन तक टेसू झेंझी के विवाह का आयोजन चलेगा । पूर्णमासी के दिन टेसू झेंजी का खेल खत्म हो जाता है बच्चे टेसू झेंजी के रूप में बर्बरीक,, यानी कि बाबा खाटू श्याम और उनकी प्रेमिका के विवाह का आयोजन करते हैं। देहात क्षेत्र में टेसू झेंजी का यह खेल देखने योग्य है। और शरद पूर्णिमा के दिन सभी लोग टेसू झेंजी के लिए घर बनाते हैं। उनके विवाह का आयोजन करते हैं।।

Taza Khabar