August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा23जून2023*बीएससी की छात्रा ने  यमुना में छलांग लगाकर दी अपनी जान।

मथुरा23जून2023*बीएससी की छात्रा ने  यमुना में छलांग लगाकर दी अपनी जान।

मथुरा23जून2023*बीएससी की छात्रा ने  यमुना में छलांग लगाकर दी अपनी जान।

संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

आज शुक्रवार शाम को करीबन 6:00 बजे एक छात्रा मथुरा की तरफ से आती देखी देखते ही छात्रा ने यमुना नदी में छलांग लगा दी जिसका नाम ज्योति सिंह बताया गया है। उसके पिता का नाम है राजकुमार सिंह गांव गज्जू राया के पास रहने वाला है। जिसकी पुत्री शाम को अपने कोचिंग से वापस लौट रही थी बताया जाता है कि ज्योति सिंह की -R कॉलेज की छात्रा थीं। छात्रा बीएससी मैं पढ़ती थी । बैंक की कोचिंग करती थी । आज उसने अपने जीवन को नदी में कूदकर समाप्त कर दिया कर दिया ।अभी बताया गया है कि खुदकुशी करने की बजा पता नहीं चल पाया।

Taza Khabar