मथुरा22अप्रैल25* 4 एनबीडब्लू वारन्टी/अभियुक्तगण को पुलिस के अथक एंव भरसक प्रयासों से किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के द्वारा वारन्टी/वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विक्रान्त तोमर चौकी प्रभारी सतौहा थाना हाईवे जनपद मथुरा मय हमराहीयान के मु0अ0सं0 386/2019 धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 324/ 307/ 504 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा से सम्बन्धि अभियुक्त विष्णु पुत्र सोनवीर निवासी गिरधरपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू के अनुपालन में अभियुक्त विष्णु उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21/04/2025 को समय 23.35 बजे गिरधरपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा व उ0नि0 विदित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी थाना हाईवे जनपद मथुरा मय हमराहीयान के मु0असं0 1444/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा से सम्बन्धि अभियुक्त करन ठाकुर पुत्र विजय निवासी अभिषेक पुरी कालौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू के अनुपालन में करन ठाकुर उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21/04/2025 को समय 23.05 बजे अभिषेकपुरी कालौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा व परिवाद संख्या 9941/2020 धारा 13 जी एख्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त सतपाल पुत्र खेमा निवासी सलेमपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू के अनुपालन में सतपाल उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21/04/2025 को समय 23.35 बजे सलेमपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा व उ0नि0 रोहन कुचालिया चौकी प्रभारी राधापुरम स्टैट थाना हाईवे जनपद मथुरा मय हमराहीयान के परिवाद संख्या-23524/2024 धारा 323/504 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा से सम्बन्धि अभियुक्त देवकी नन्दन उर्फ देवो पुत्र रामजीलाल उर्फ भीका निवासी धनगांव थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 61 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू के अनुपालन में अभियुक्त देवकी नन्दन उर्फ देवा उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 22/04/2025 को समय 05.25 बजे धनगांव थाना हाईवे जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्या0 के समक्ष समय से पेश करने हेतु मय फोर्स के रवाना किया जायेगा।।
*गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1-विष्णु पुत्र सोनवीर निवासी गिरधरपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
2-देवकी नन्दन उर्फ देवो पुत्र रामजीलाल उर्फ भीका निवासी धनगांव थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 61 वर्ष
3-करन ठाकुर पुत्र विजय निवासी अभिषेक पुरी कालौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
4-सतपाल पुत्र खेमा निवासी सलेमपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तण-*
*विष्णु पुत्र सोनवीर*
1- मु0अ0सं0 386/2019 धारा 147/148/149/323/324/307/504 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
*देवकी नन्दन उर्फ देवो*
2- परिवाद संख्या-23524/2024 धारा 323/504 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा।
*करन ठाकुर*
3- मु0असं0 1444/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा।
*सतपाल*
4- परिवाद संख्या 9941/2020 धारा 13 जी एख्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1- श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2- श्री उमेश कुमार निरीक्षक अपराध थाना हाईवे जनपद मथुरा।
3- श्री विक्रान्त तौमर चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4- श्री रोहन कुचालिया चौकी प्रभारी राधापुरम स्टैट थाना हाईवे जनपद मथुरा।
5- श्री विदित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी थाना हाईवे जनपद मथुरा।
6- है0का0 1199 नरेन्द्र बाबू चौकी मण्डी थाना हाईवे जनपद मथुरा।
7- है0का0 1212 अजय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
8- है0का0 995 अनिल कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
9- है0का0 299 प्रवीन शर्मा चौकी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
10- का0 1675 नवीन कुमार चौकी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
11- का0 222 रंजीत कुमार चौकी सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा।
12- का0 527 रजत कुमार चौकी मण्डी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..