मथुरा21मार्च25शुक्रवार* पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय द्वारा शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया-*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से
आज दिनांक 21.03.2025 को *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा *रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड* पर शुक्रवार की परेड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया । तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा भोजनालय, परिवहन शाखा, पुलिस लाइन परिसर व सशत्रागार आदि का निरीक्षण किया गया एवं क्वार्टर गार्द पर सशस्त्र गार्द द्वारा महोदय को सलामी दी गयी एवं अर्दली रूम के दौरान सम्बन्धित को उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*