मथुरा20फरवरी*जे वी ग्रीन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मनाया गया पर्यावरण होली मिलन समारोह।
तारीख 20/2/2023/ मथुरा से संवाददाता विजेंद्र यूपी आज तक की रिपोर्ट
वृन्दावन के ओमेक्स सिटी में जे वी ग्रीन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण होली मिलन समारोह व सांस्कृत कार्यक्रम आयोजन किया गया,
जिसमे ब्रज को हराभरा कर ब्रज को केसे सही स्वरूप में लाया जाए,
आपको बता दे ब्रज में पर्यावरण को लेकर जेवी ग्रुप अपना सहयोग प्रदान कर रहा है,
पर्यावरण होली मिलन समारोह के दौरान श्याम सुंदर पाठक असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी विभाग नोएडा ने बताया के आजकल हर कोई चिंतित है पर्यावरण को लेकर,
उन्होंने कहा कि अगर हम सच्चे कृष्ण भक्त है तो हमे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना पड़ेगा,
उन्होंने कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने जितनी भी लीलाएं की वो सब ब्रज के वनों में की और आज वही वन कंक्रीट का हिस्सा बन चुके है,
वही दूसरी तरफ कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा आज के जमाने में प्रदूषण काफी समस्या है जिसको हम हजारों पेड़ लगाकर ही दूर कर सकते है,
उन्होंने कहा बढ़ती हुई आबादी वृक्षों को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है,
सड़को का चौड़ीकरण करने के लिए व्रक्षो को काटा जा रहा है,
जेवी ग्रुप ट्रस्ट के इस होली मिलन समारोह में दूर दूर से आए अधिकारी मौजूद रहे,
जिसमे कुंवर नरेंद्र सिंह ,पंडित शोभाराम शर्मा जी,प्रीतम प्रमुख जी ,श्री श्याम सुन्दर पाठक , गोविंद जी (आरएसएस ), आदि गण मान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए।
जे वी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जगराम भारतीय,सचिव श्री वीरेंद्र शर्मा,श्री शैलेश जी ,श्री रामगोपाल पत्रकार जी,श्री राज पाल जी , आर्किटेक्ट कृष्णा शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।