मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
एंकर*मथुरा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने देश की सरहदों पर तैनात वीर जवानों के प्रति अपने सम्मान और स्नेह का भाव प्रकट करते हुए, Strike 1 कैंप में जाकर उन्हें राखी बाँधी और पर्व को एक भावनात्मक रूप दिया इस विशेष अवसर पर संस्था की महिलाओं ने सैनिक भाइयों का तिलक कर,राखी बाँधी और मिठाई खिलाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। सैनिकों ने भी इस आत्मीयता को बड़े सम्मान के साथ स्वीकार किया और कहा कि यह रक्षाबंधन उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव रहेगा संस्था की ऑर्डिनेटर श्रीमती छवि अग्रवाल ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें देश के रक्षक वीरों को राखी बाँधने का सौभाग्य मिला। यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भावनाओं का वह अटूट धागा है जो हमें राष्ट्र से जोड़ता है सभी ने वीर जवानों को राखी बाँधकर देशभक्ति व स्नेह का अनमोल संदेश दिया खजानी वेलफेयर सोसाइटी वर्षों से समाज सेवा,महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति जैसे कार्यों में सक्रिय रही है। यह आयोजन उसी विचारधारा का एक सशक्त उदाहरण है जहाँ सेवा संवेदना और समर्पण का सुंदर संगम देखने को मिला
इस आयोजन में उपस्थित रहे संस्था की ऑनर शिप्रा राठी ओर से शालू अग्रवाल, सचिव रेनू डे, भावना बघेल, गुंजन शर्मा, लक्ष्मी तंगड़, सबा खान, आयुषी नागर, सुमन सिंह, प्रबल शर्मा, नंदकिशोर और दीपक शर्मा
More Stories
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*
रोहतास2अगस्त25*बिहार के भविष्य नौजवानों की तकदीर है तेजस्वी यादव: विनय चंचल*