मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक।
मथुरा*गणेशरा स्थित श्री श्री कंचन दास वैदिक फाउंडेशन के तत्वाधान में हनुमान जी महाराज का यज्ञ कीर्तन आयोजित हो रहा है, जिसमें भक्तजन बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसके संदर्भ में जानकारी देते हुए पंडित योगेश पचौरी जी ने बताया कि, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति मय हो गया है। इस दौरान हनुमान जी के भजनों पर संतजन भक्ति से ओत प्रोत नजर आए साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर आगामी समय में भंडारा भी आयोजित होगा। पंडित योगेश पचौरी जी ने बाहर से आए कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*