मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक।
मथुरा*गणेशरा स्थित श्री श्री कंचन दास वैदिक फाउंडेशन के तत्वाधान में हनुमान जी महाराज का यज्ञ कीर्तन आयोजित हो रहा है, जिसमें भक्तजन बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसके संदर्भ में जानकारी देते हुए पंडित योगेश पचौरी जी ने बताया कि, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति मय हो गया है। इस दौरान हनुमान जी के भजनों पर संतजन भक्ति से ओत प्रोत नजर आए साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर आगामी समय में भंडारा भी आयोजित होगा। पंडित योगेश पचौरी जी ने बाहर से आए कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*