मथुरा17अगस्त24*जहरीले कीड़े के काटने से बिगड़ा स्वास्थ, सुचना पर चहुचें परिजनों ने किया भर्ती
मथुरा। थाना रिफाइनरी के क्षेत्र गांव भैंसा के रहने वाले जम्मनपाल ने बताया की सुबह जब दूध सप्लाई करके लौट रहे थे तभी रास्ते में रिफाइनरी अतर्गत 9 नम्बर गेट पप्पू ढाबा पर तखत पर पैर लटका कर बैठ गए तभी किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जब चक्कर आने लगे तो जम्मन उसी बैड पर लेट गया और फोन करके अपने घर पर घटना की सुचना दी परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जम्मन पाल को उपचार हेतू मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*