May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा16जून23*प्रतिबन्धित क्षेत्र) में प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना मय पत्नी के गिरफ्तार।

मथुरा16जून23*प्रतिबन्धित क्षेत्र) में प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना मय पत्नी के गिरफ्तार।

मथुरा16जून23*प्रतिबन्धित क्षेत्र) में प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना मय पत्नी के गिरफ्तार।

मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

*धर्मनगरी वृन्दावन में कैम्प लगाकर ,प्रौसपैक्टस छपवाकर ,आवासीय स्कीम बनाकर,सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर ,लोगों को प्रलोभन देकर अवैध / फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र (प्रतिबन्धित क्षेत्र) में प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को मय पत्नी के वृन्दावन पुलिस ने किया गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धर्मनगरी वृन्दावन में अवैध / फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को सर्विलांस टीम के सहयोग से वृन्दावन पुलिस ने दिनांक 15.06.2023 को सरगना अभियुक्त 01. इमरान खान पुत्र स्व0 आजम खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पल्ला थाना नूहँ जिला नूँह हरियाणा, हाल निवासी D1053 द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैड्स कालोनी नई दिल्ली पश्चिम, 110025 व 02. सरगना की पत्नी को अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण–* उल्लेखनीय है कि 01.05.2023 को वादी कौशलेन्द्र चौधरी अधिशासी अभियन्ता मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, 32 सिविल लाइन्स, मथुरा के द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 30.04.2023 को हमें यह सूचना प्राप्त हुई कि वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से देवराह बाबा घाट को जाने वाले मार्ग के दाहिनी ओर किसी बिल्डर द्वारा टैन्ट लगाकर प्लॉटो की खरीद-फरोख्त की जा रही है अभियुक्तगण प्लॉटो की बुकिंग कर रहे हैं और न्यूनतम 2100/- रूपया लेकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, प्लॉट की 30 प्रतिशत धनराशि देने पर प्लॉट की बुकिंग कर रहे हैं और 40 प्रतिशत देने पर पीडीसी चैक लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री कर रहे हैं। इस योजना के अनुसार 50 गज से 500 गज तक के प्लॉट बहुत ही सस्ते रेट पर आसान किश्तों में बेचे जा रहे है । जमीन के स्वामित्व सम्बन्धी कागजात मांगने पर उन्होने बताया कि कागजात मालिकान के पास है, इसलिये हम नहीं दे सकते। बिल्डर द्वारा बेची जा रही जमीन वृन्दावन में यमुना के खादर में है, जो मथुरा-वृन्दावन महायोजना (पुनरीक्षित) वर्ष 2021 के अनुसार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है, जो आवासीय प्रयोग में नहीं लाई जा सकती है। सम्बन्धित उपरोक्त बिल्डर द्वारा फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों द्वारा लोगों को गुमराह कर व सस्ते रेट पर प्लॉटो का प्रलोभन देकर उनके साथ ठगी की जा रही है । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 420/467/468/471 भा0दवि पंजीकृत कराया गया । विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण 01. इमरान खान पुत्र स्व0 आजम खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पल्ला थाना नूहँ जिला नूँह हरियाणा, हाल निवासी D1053 द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैड्स कालोनी नई दिल्ली पश्चिम, 110025 व 2. XYZ पत्नी इमरान खान निवासी ग्राम पल्ला थाना नूहँ जिला नूँह हरियाणा, हाल निवासी D1053 द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैड्स कालोनी नई दिल्ली पश्चिम , 110025 को माननीय न्यायालय मथुरा से वारण्ट निर्गत कराकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

*अभियुक्तगण का अपराध का तरीका-* अभियुक्तगण द्वारा I&S BUILDTECH PVT LTD कम्पनी रजिस्टर्ड कराकर जिसकी मैन ब्रान्च प्रीतमपुरा दिल्ली व एक ऑफिस कालिन्द्री कुन्ज शाईन बाग दिल्ली व एक ऑफिस सैक्टर 02 नोएडा व एक ऑफिस डावरी व एक ऑफिस CC Complex ,नई दिल्ली में खोलकर NCR क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर , फर्जी स्कीम लांच कर प्रलोभन देकर फर्जी प्लॉटिंग कर लोगो से ठगी करता है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. इमरान खान पुत्र स्व0 आजम खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पल्ला थाना नूहँ जिला नूँह हरियाणा, हाल निवासी D1053 द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैड्स कालोनी नई दिल्ली पश्चिम, 110025
2. अभियुक्ता सरगना उपरोक्त की पत्नी

*गिरफ्तारी का स्थानः*- D1053 द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैड्स कालोनी नई दिल्ली ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान खान* –
1. मु0अ0सं0 198/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा
2. मु0अ0सं0 123/2022 धारा 447 भादवि व 3/5 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना टप्पल जनपद अलीगढ ।
3. मु0अ0सं0 259/2022 धारा 147/420/467/468/506 भादवि थाना टप्पल जनपद अलीगढ ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता पत्नी सरगना*-
1. मु0अ0सं0 198/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
01 प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
02 उ0नि0 विकास शर्मा (प्रभारी) मय टीम सर्विलांस मथुरा
03.वरि0 उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
04.उ0नि0 श्री ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी देवराह बाबा घाट थाना वृन्दावन मथुरा
05.उ0नि0 श्री अर्जुन राठी थाना जैत जनपद मथुरा
तथा है0का0 955 अनिल कुमार ,है0का0 1242 अनिल प्रताप सिंह,है0का0 1212 अजय कुमार, है0का0 496 विकास कुमार,है0का0 1742 जयप्रकाश,म0का0 17 पुष्पा सिंह थाना वृन्दावन मथुरा, है0का0 172 रोहित , है0का0 1159 विशाल गौतम, का0 1699 सुरेन्द्र सिंह, का0 2936 पवन भाटी थाना जैत जनपद मथुरा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.