मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आज तक*
मथुरा।सम्पूर्ण भारत मे आज स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया. जा रहा है।तथा सभी जगह ध्वजारोहण कर देश के शहीदों. को श्रद्धा जंलि दी जा.रही है।मथुरा कचहरी पर बार ऐसोसिएशन मथुरा दृवारा झंडारोहण. उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम. के मुख्य अतिथि जिला जज महोदय विकास कुमार दृवारा झंडारोहण किया गया,इस अवसर पर ,समस्त न्यायाधिकारी गण बार.के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा सचिव शिवकुमार लवानिया ऊषा सोलंकी एडवोकेट, संगीता शर्मा एडवोकेट, रेनु अग्रबाल एड मंजू चौधरी एडवोकेट पूजा शर्मा एड किशोरी खंणेलवाल लक्ष्मी. शर्मा मुकेश बाबू एड बार के पदाधिकारी गण तथा बडी संख्या में अधिवक्ता गढ मौजूद रहे तत्पश्चात बार हाँल में शहीदों क्रांतिकारियों का वंदन एवं नमन किया गया।जिला जज साहब दृवारा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं सचिव शिव कुमार लवानिया दृवारा एवं महिला अधिवक्ताओं ऊषा सोलंकी संगीता शर्मा एवं मंजू चौधरी दृवारा सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गयी इस अवसर पर वन्देमातरम् गीत गाया गया अंत में राष्ट्रीय गीत जन गण .मन अधि गीत.गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।तथा बार ऐसोसिएशन की ओर से मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया ।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):