October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*

मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*

मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*

 

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*

मथुरा।थाना जैंत क्षेत्र के गांव रामताल में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने एक पेड़ पर शव लटका देख किसान की शिनाख्त करते हुए परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया जैंत थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना जैंत क्षेत्र के गांव रामताल के कैलाश पुत्र मोतीलाल उम्र 50 वर्ष का शव पेड़ से लटका हुआ मिला मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पिताजी पर बहुत कर्ज चढ़ गया था और 2025 में आई बाढ़ से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी परिवार को मुआवजा नहीं मिला और बेटी की शादी और कर्ज चुकाने का दबाव था इस लिए पापा ने यह कदम उठाया

Taza Khabar