July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14सितम्बर*शोभित हॉस्पिटल के डॉक्टरों और मरीज के बीच आज झड़प हुई 

मथुरा14सितम्बर*शोभित हॉस्पिटल के डॉक्टरों और मरीज के बीच आज झड़प हुई 

मथुरा ब्रेकिंग

यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान

मथुरा14सितम्बर*शोभित हॉस्पिटल के डॉक्टरों और मरीज के बीच आज झड़प हुई

मथुरा थाना कोतवाली की कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र स्थित शोभित हॉस्पिटल के डॉक्टरों और मरीज के बीच आज झड़प हुई है संजय सिंह पुत्र बच्चों से निवासी संगेचा गांव ग्वालियर रोड जिला आगरा निवासी गरीब परिवार से है मथुरा कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र शोभित हॉस्पिटल में दिनांक 27 जुलाई 2022 को अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था ऑपरेशन होने के बाद डॉक्टरों ने तीन दिन का इलाज देकर शोभित हॉस्पिटल डॉक्टरों ने मरीज के परिवार से 23000रूपए लेकर डिस्चार्ज कर दिया उसके बाद भी मरीज को दर्द की समस्या होती रही मरीज के परिजनों ने दोबारा दिनांक 6 सितंबर को शोभित हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया उसके बाद हॉस्पिटल द्वारा जांच कराई गई तो मरीज संजय के पेट में ऑपरेशन की जगह पर पस पढ़ चुका था डॉक्टरों ने दोबारा अपनी सहानुभूति दिखाते हुए मरीज से 17000हजार रूपए लेकर दोबारा ऑपरेशन की राय देकर मरीज का दोबारा ऑपरेशन कर दिया और ऑपरेशन की फाइल अपने पास रख ली उसके बाद भी मरीज को कोई आराम नहीं मिला घाव की जगह से ब्लड बह रहा है और दर्द की अभी भी शिकायत हे आज परिजन संजय को शोभित हॉस्पिटल पर आकर डॉक्टरों से आराम न पढ़ने की शिकायत की तो डॉक्टरों ने 700रूपए का चार्ज लेकर पट्टी कर खाना पूर्ति कर दी परिजनो ने ऑपरेशन की फाइल मांगी तो डॉक्टर गुमराह करते रहे इस दौरान मरीज व मरीज के परिजनों की होट टॉक हो गई और मरीज वा परिजनों को फटकार कर हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया, मरीज की तबीयत में अभी कोई आराम नहीं है और मरीज व परिजन हॉस्पिटल से मरीज के सही होने की अभी भी आस लगाए हुए हैं
इस घटना की परिवार के लोगो ने मीडिया को दी जानकारी, जब मरीज की समस्या की जानकारी फोन द्वारा हॉस्पिटल डॉक्टर से की तो डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में हूं हॉस्पिटल आकर जानकारी कर लेना कहकर पल्ला झाड़ दिया/

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.