January 21, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा14जनवरी25*क्या कहते है वार्ड के लोग - वार्ड 19

मथुरा14जनवरी25*क्या कहते है वार्ड के लोग – वार्ड 19

मथुरा14जनवरी25*क्या कहते है वार्ड के लोग – वार्ड 19

मथुरा। यमुना बिहार श्रीजी कुंज कॉलोनी के लोग, रोड़ के गड्डे व जलभराव से जूझ रहे है।विकास कार्यो को लेकर पूछने पर लोगो ने अपने हालों का बयान किया किसी ने कहा कि हमे तोे अपने पार्षद का चहरा ही याद नही है तो किसी ने अपने महत्वपूर्ण मत को खराब कर दिया कहने लगे।कॉलोनी के ही रहने वाले योगेेश चौधरी का कहना है कि हमने अपनी गली के कार्य के लिए नगर निगम को ज्ञापन भेजा है कियंूकि हमारे वार्ड के पार्षद को तो आखरी बार चुनावों में ही देखा था।हम अपने पार्षद का चुनाव करते है ताकि वह अपने क्षेत्र को साफ सुंदर और स्वस्थ रख सके।रामप्रकाश गौतम ने कहा कि गली का हाल बेहाल है कॉलोनी में रास्ता पुर खराब है।नाली ना होने से जलभराव भी हो जाता हैै। अगर नालियां होती तो पानी यहंा जमा नही होता।कालॉनी के रमेशचंद्र ,महेंद्र, हरेंद्र, सतेंद्र सिंह, हरी अग्रवाल ,बिट्टू शर्मा, रामप्रकाश गौमत ,योगेश चौधरी आदि।

यह कार्य चाहते है क्षेत्र के लोग।सड़क निरर्माण ,नाली बनाई जाए, रोशनी के लिए लाइटें आदि ।

शहजादपुर सोनई टप्पा कॉलोनी के लोगो का कहना है कि कालोनी में अब तक कोई कार्य नही किया गया है।बहुत समय से पुलिया टूटी पड़ी है लेकिन कोई सुनने वाला हो तो कहा जाए ,चुनाव के बाद हमने अपने पार्षद को दोबारा नहीं देखा। पास ही बने पार्क में इतनी गंदगी है कि कोई घूमने भी नही जा सकता है। कॉलोनी में कोई स्वीपर नहीं आता। नीरज कहती है की हमारी कॉलोनी की खराब लाईट ठीक हो जाए। ताकी अंधेरा ना रहे, वही दूसरी तरफ विजय लक्ष्मी कहती है पास में बने खाली प्लॉट में गंदगी होने से घरों में बदबू जाती है खाना भी नहीं खा पाते है। अगर यह साफ हो जाए तो बच्चें यहा खेल सकते है और एक कुड़ेदान होता तो लोग प्लॉट में कचड़ा डालने के बजाए कूड़ेदान में डालेंगे। जब से चुनाव हुए है तब से हमने पार्षद को नहीं देखा। कभी वह आए भी नहीं पूछने की कोई समस्या है की नहीं।कॉलोनी के रामबीर सिंह सिखावत, राकेश बाबू ,दीप चंद ,बसंती देवी ,शारदा,नीरज ,चंद्रकला ,केला देवी,नीरू देवी, आदि मौजूद रहे।

यह कार्य चाहते है क्षेत्र के लोग। नालियों की सफाई ,एक डस्टबीन ,पार्क का सौंदर्य करण ,खराब लाइटें ठीक हों,टूटी हुई पुलिया को ठीक किया जाए

अयोद्धया नगर कॉलोनी के लोगो ने कहा की नालियों की समस्या खत्म होने पर नहीं आ रही है, हम तो मजबूर है कुछ कह भी नही सकते है।शहनाज का कहना है कि कॉलोनी की स्थति इतनी खराब है कि टूटी हुई नालियों से ज्यादा परेशान हैं। चुनाव के बाद पार्षद दोबारा नजर नहीं आए। इतना समय हो चुका है अब तक हमारी कॉलोनी का कोई काम नही किया है। ना तो नाली सुधरी और ना ही लाइटों की समस्या दूर हुई। नालियों की हमारी मुख्य समस्या है। इसकी बजह से गंदगी होती है और मंच्छर पनपते है। कॉलोनी में आज तक मच्छरो के लिए दवाई छिड़कने भी कोई नही आता है।वर्तमान पार्षद ने जहां भी कार्य कराए होंगे हमें नही पता पर हमने अपनी कॉलोनी मे ंतो उनकी सूरत ही नहीं देखी।कॉलोनी की शहनांज ,मुविना ,प्रीती, सरोज देवी ,मदीना ,जमीला सीबा ,नरेंद्र कुमार आदि
यह कार्य चाहते है क्षेत्र के लोग। टूटी नालियों की मरम्मत ,लाइट ,कॉलोनी की सफाई,

पार्षद प्रदीप -वजर्न पीयुष धनकर
वार्ड नं019 के लोगो की जो भी समस्याए है। जल्द ही निस्तारण होगा ।मेरी कोशिश है। की एक महीने तक सारे काम पुरे हो जाए। मुझे डेढ़ साल हुआ है। और अब तक मेरे द्वारा कोल्हू नगला के माहंद्र पार्क से ,रामनगर सोनई टप्पा तक चार सौ मीटर का रोड़ बनवा चुका हुं। हाल ही चिरंजी नगला से गोरिया मठजाने वाला रोड़ तैयार किया है।अभी 80 पर्सेंट काम पैडिंग है वोर्ड मिटिंग हो जाती है। तो हमारे दिए प्रस्ताव भी पास हो जाएंग।70 वार्ड है उसी समान नगर आयुक्त काम दे रहे है। नगर निगम से हमें 50 लाइट प्राप्त हुई थी। जिसे कोल्हु नगला मार्ग,गोपाल पुर,लोधी नगला,रस्कार नगरी आदि में लाइटो को डिवाड कर के लगवा दिया। यमुना बिहार में नगर आयुक्त के निरिक्षण के दौरान हमारे कहने पर पार्क की बाउंड्री,ओपन जिम और झूले नगवाए है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.