मथुरा13.09.2025* एक अभियुक्त को सोने व चाँदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया
*मथुरा से सतीस कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीअजतक*
*मथुरा13.09.2025* थाना सुरीर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.09.2025 को समय करीब 17.05 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मानवेन्द्र उर्फ बड्डू पुत्र राजेन्द्र नि0 राजागढी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी के आभूषण (पीली-सफेद धातु) के साथ खैर अलीगढ रोड से बम्बे के किराने रोड ग्राम परसोती गढी की तरफ करीब 01 किमी मोड पर से गिरफ्तार कर
*
* थाना सुरीर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.09.2025 को समय करीब 17.05 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मानवेन्द्र उर्फ बड्डू पुत्र राजेन्द्र नि0 राजागढी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी के आभूषण (पीली-सफेद धातु) के साथ खैर अलीगढ रोड से बम्बे के किराने रोड ग्राम परसोती गढी की तरफ करीब 01 किमी मोड पर से गिरफ्तार कर
*

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..