मथुरा13मई24*शहीद पुष्पेंद्र सिंह स्मारक का काटा गया कनेक्शन, हफ्ते भर में जिलाधिकारी करेंगे प्रतिमा का अनावरण।
बताया जा रहा है कि शहीद स्मारक को सरकार की तरफ से जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर लगी थी लाइट।
मामला मथुरा जिले के गोवर्धन तहसील अंतर्गत नगला खुटिया पर बने मातृभूमि के लिए अपने प्राण और न्योछावर करने वाले शहीद पुष्पेंद्र सिंह स्मारक का है।जहां पर लगभग 3 महीने पहले शहादत के समय सरकार द्वारा किए गए वादों के पालन हेतु जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर बिजली लगवाई गई,मगर अजीब बात तो यह है की 9 मई 2024 को सौंख फीडर जेई के आदेश पर शहीद स्मारक की लाइन को काट दिया गया।शहीद परिवार द्वारा जब इसकी जानकारी ली गई तो उन पर शहीद स्मारक के लिए कनेक्शन लगवाने का दबाव बनाया गया और फोन पर जेई शहीद परिवार को लाइन जोड़ने के आग्रह करने पर हड़काते हुए बात करता है।शहीद परिवार द्वारा जिला अधिकारी महोदय को शिकायत करने और मीडिया के सामने बात रखने की जब बात की गई तो, क्या कहते है विधुत अधिकारी जरा आप भी सुने फोन कॉल की बात।
वाइट : माताजी एव पिताजी
मथुरा से सब बताता विजेंद्र यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
अयोध्या06जूलाई25“600 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन ने मुहर्रम में नंगे पांव खींचा रिक्शा, बांटे ठंडे पेय”
दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*