मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
संवाददाता :- लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा 13 जुलाई 2025* पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जनपद मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र के थाना कोसी कला में बड़ा महादेव मंदिर , थाना छाता के चतुर्भुजी मंदिर , थाना शेरगढ़ के भोले की बगीची , थाना महावन के चिंता हरण मंदिर , थाना बलदेव के 84 खंभा शिव मंदिर कोठी वाला शिव मंदिर वी शिव मंदिर जाटोदा, थाना रायl के शिव मंदिर मार्ट फाटक, बिहारी जी मंदिर कटरा बाजार, थाना गोवर्धन के चकलेश्वर मंदिर , थाना बरसाना के आशेश्वर शिव मंदिर नदगांव सावन के प्रत्येक सोमवार को उक्त सभी शिव मंदिरों में पूजा /अर्चना/ दुग्ध अभिषेक/ जलाभिषेक श्रद्धालु द्वारा किया जाएगा कथा कांवड़ियों द्वारा गंगा के विभिन्न घाटों( सोरों, कछला- कासगंज तथा राजघाट- बुलंदशहर) से जल लेकर कस्बा रायl होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे l कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु महत्वपूर्ण चौराहा और तिराहा पर पुलिस बल लगा दिया गया है l समस्त शिवालयों पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध किए गए हैं l सर्वाधिक भीड़ (लगभग 20 से 25 हजार) वाले स्थल चिंता हरण मंदिर थाना क्षेत्र महावन में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।