May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा13अप्रैल*प्रभावी कार्यवाही के चलते अलग अलग दो थानों की कार्यवाही।

मथुरा13अप्रैल*प्रभावी कार्यवाही के चलते अलग अलग दो थानों की कार्यवाही।

मथुरा13अप्रैल*प्रभावी कार्यवाही के चलते अलग अलग दो थानों की कार्यवाही।

*प्रभावी पैरवी के चलते हत्या करने वाले 02 अभियुक्तगण को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से मा0 न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।*

*थाना कोसीकलां जनपद मथुरा*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के द्वारा आदेश निर्देशों के अनुपालन में एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभावी पैरवी के कारण श्रीमान मा0न्यायालय ए0डी0जे-07 मथुरा महोदय द्वारा आज दिनांक 13.04.2023 को मु0अ0सं0 696/09 एसटी सं0 52/10 धारा 302/34/323 भादवि थाना कोसीकलां में अभियुक्त 1. महावीर सिंह पुत्र धर्मवीर नि0 गिढोह थाना कोसीकलां मथुरा 2. कृष्ण कुमार पुत्र महावीर नि0 गिढोह थाना कोसीकलां मथुरा को आजीवन कठोर कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है एवं अर्थदण्ड अदा न करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास एवं धारा 323/34 भादवि में एक-एक वर्ष का कारावास से दण्डित किया जाता है अभियुक्त महावीर को धारा 27 आयुध अधि0 में 03 वर्ष का कारावास एवं 5000/- रूपयें से दण्डित किया गया अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास।

*दण्डित अभियुक्तगण का नाम व अभियोग–*
1. महावीर सिंह पुत्र धर्मवीर नि0 गिढोह थाना कोसीकलां मथुरा
2. कृष्ण कुमार पुत्र महावीर नि0 गिढोह थाना कोसीकलां मथुरा

*(मु0अ0सं0 696/09 एसटी सं0 52/10 धारा 302/34/323 भादवि थाना कोसीकलां )*

*मीडिया सैल*
*मथुरा पुलिस*
[13/04, 7:44 pm] Dr Ajay Verma: *थाना वृन्दावन पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त वारण्टी को किया गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन टीम द्वारा अथक मेहनत व लगन से दिनांक 13.04.2023 को 01 नफर वारण्टी अभियुक्त समसु पुत्र अनवर निवासी मथुरा दरबाजा कस्वा व थाना वृन्दावन मथुरा(हाल नि0 राधे श्याम कालौनी जयसिहपुरा थाना गोविंदनगर मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 4569/20 धारा 279,337,338 भादवि को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

*अभियुक्त का नाम पता –*
1. समसु पुत्र अनवर निवासी मथुरा दरबाजा कस्वा व थाना वृन्दावन मथुरा(हाल नि0 राधे श्याम कालौनी जयसिहपुरा थाना गोविंदनगर मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष

*गिरफ्तारी टीम –*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार सिंह थाना वृन्दावन मथुरा
2. उ0नि0 श्री दीपक कुमार तिवारी थाना वृन्दावन मथुरा
3. हे0का0 1836 भूपेन्द्र शर्मा कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
[13/04, 7:44 pm] Dr Ajay Verma: यूपी आज तक से संवाददाता पुष्पेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

About The Author