मथुरा12दिसम्बर23*पति की सताई महिला का पडोसी युवक ने किया जीना दुश्वार
कु 0 सोनम की रिपोर्ट यूपी आज तक
मथुरा जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र छगनपुरा छगनपुरा निवासी महिला संगीता पत्नी विनीत कुमार ले आरोप लगाया कि पडोस में रहने वाला पिन्टु पुत्र रमेश मेरे ऊपर बुरी नियत रखता है और समय-समय पर मुझ पर अश्लील फब्बत्तियां कसता हैं क्योंकि पीड़ित महिला के साथ वर्तमान समय में कोई सिफारसी नहीं है अभी ताजा मामला 10 दिसंबर का है जब पीड़ित महिला किसी काम से बाजार जा रही थी तभी रास्ते में पिंटू उक्त महिला को मिला तथा पूर्व की भांति अश्लील इशारे करते बोला की एक दिन क्या लोगी पीड़ित महिला ने पड़ोसी युवक पिंटू का विरोध किया तो पिंटू के द्वारा पीड़ित महिला के साथ बीच रास्ते पर बुरी तरह से मार पीट की और कहा कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि इलाका पुलिस इंस्पेक्टर मेरा मित्र है फिर क्या महिला के साथ और मारपीट करते हुए कान से कुंडल छीन लिए इसकी शिकायत लेकर महिला संबंधित थाने में गई तो पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं की अब थक हार महिला जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही है अब देखना है कि पीड़ित महिला की कब तक कार्रवाई हो जाएगी
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-