मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा12अक्टूबर25*थाना नौहझील मथुरा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
मथुरा*थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 12.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त गोविन्दा पुत्र डिगम्बर निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 134/25 धारा115(2),352,351,333,110बीएनएस,नौहझील मांट रोड पालखेडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 31/07/2025 को वांछित अभियुक्त के एन0बी0डब्लू0 जारी किये गये है। गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध थाना नौहझील पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
गोविन्दा पुत्र डिगम्बर निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय*
नौहझील मांट रोड पालखेडा जाने वाले रास्ता से,दिनांक- 12.10.2025 समय 12.20 बजे।
*आपराधिक इतिहास* –
मु0अ0सं0134/25 धारा115(2),352,351,333,110 BNS ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*
1. थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0रणजीत सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3. है0का01196सुधीर कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई