मथुरा10-7-2023* दीना राशन की दुकान दामोदरपुरा में लगा आयुष्मान बनाने का कैंप।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट।
मथुरा दामोदरपुरा में आज आयुष्मान बनाने का कैंप लगाया गया जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाए गए हमने राशन डीलर दीना जी से पूछा कि आपकी दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनने का कैंप लगा हुआ है तो उन्होंने बताया जी हां हमारी दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके भी नहीं बने हैं वह अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले हमने समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया है कि यह अधिकारियों के आदेश अनुसार ही हर जिले में बनाए जा रहे हैं .समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी श्री धर्मेंद्र सैनी और राजकुमार शर्मा जी ने हमें बताया है कि हम सब राशन डीलरों की दुकान पर एवं गांव शहर में कैंप लगाकर के यह आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*