मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना जमुनापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 236/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 333, 115(2), 352, 351(3), 109(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1. मोनू उर्फ मलूका पुत्र प्रभु निवासी बिलौटी थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राज0) 2. हीका उर्फ कीर्तिपाल पुत्र केसरीसिह निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा 3. रामवीर पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा 4. सोदान पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोनू उर्फ मलूका के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 30.06.2025 को वादी श्री खेमा पुत्र पप्पू निवासी गोहनपुर थाना जमुनापार मथुरा ने थाना उपस्थित आकर दिनांक 29.06.2025 की रात्रि में अभियुक्तगण 1.मलूका पुत्र प्रभू निवासी वलोटी थाना चिकसाना जिला भरतपुर 2. हीका पुत्र केसरीसिह निवासी गोहनपुर थाना जमुनापार मथुरा 3. रामवीर पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर थाना जमुनापार मथुरा 4. सौदान पुत्र पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर थाना जमुनापार मथुरा व 02 व्यक्ति अज्ञात द्वारा लाठी डण्डा, सरिया और तंमचा लेकर वादी के घर में घुसकर वादी के पिता के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट करना व जान से मारने की नीयत से वादी के पिता पप्पू पर फायर करना व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थनापत्र दिया । प्रार्थनापत्र के आधार पर मु0अ0सं0 236/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 333, 115(2), 352, 351(3), 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय*- अभियुक्त मोनू उर्फ मूलका उपरोक्त को दिनांक 01.07.2025 समय 02.27 बजे रावल बिजलीघर से नगला पोला थाना जमुनापार मथुरा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण हीका उर्फ कीर्ति पाल, रामवीर व सौदान उपरोक्त को दिनांक 01.07.2025 समय 05.35 बजे ग्राम नगला पोला अन्डर वाई पास थाना जमुनापार मथुरा से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. मोनू उर्फ मलूका पुत्र प्रभु निवासी बिलौटी थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राज0) उम्र करीब 25 वर्ष
2. हीका उर्फ कीर्तिपाल पुत्र केसरीसिह निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 30 वर्ष
3. रामवीर पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 30 वर्ष
4. सोदान पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर (अभियुक्त मोनू उर्फ मलूका के कब्जे से)
*➡गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
1. मोनू उर्फ मलूका पुत्र प्रभु निवासी बिलौटी थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राज0) उम्र करीब 25 वर्ष
(i) मु0अ0सं0 236/25 धारा 191(2)/191(3)190/333/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस व धारा 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा
2. हीका उर्फ कीर्तिपाल पुत्र केसरीसिह निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 30 वर्ष
(i) मु0अ0सं0 236/25 धारा 191(2)/191(3)190/333/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
ii) मु0अ0सं0 188/21 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना जमुनापार मथुरा
3. रामवीर पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 30 वर्ष
(i) मु0अ0सं0 236/25 धारा 191(2)/191(3)190/333/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
4. सोदान पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 26 वर्ष
(i) मु0अ0सं0 236/25 धारा 191(2)/191(3)190/333/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 श्री अजय किशोर , थाना जमुनापार
2. उ0नि0 श्री राजेश कुमार, थाना जमुनापार
3. उ0नि0 श्री विषय कुमार, थाना जमुनापार
4. है0का0 1443 दलवीर सिह थाना जमुनापार
5. है0का0 95 सरजेश कुमार, थाना जमुनापार
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*