मथुरा09जनवरी25*राया के ग्राम पांडवा में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन*
ग्राम पांडवा में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें कलश यात्रा, कथा, भजन संध्या व हवन किया गया लोगों ने दूर दूर से आ कर व्यास जी के द्वारा कथा को सुना साथ में लाडली जी की आरती कर सहभागिता की कथा के आयोजक युवा कमेटी व समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी रहे कथा में योग्वेंद्र, कृष्णगोपाल, अशोक,रविकरण, सीताराम, बाहोंरन सिंह, शिव, सिंह प्रेमसिंह, सुरेश सिंह कृष्णगोपाल आदि मौजूद रहे
More Stories
प्रयागराज10जनवरी25*महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।*
इलाहाबाद10जनवरी25*मुख्यमंत्री ने एसआरएन में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा स्थापित “मां की रसोई” का किया उद्घाटन*
रीवा10जनवरी25*उपमुख्यमंत्री ने ललितपुर – सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की।*