मथुरा08जून24*सीमा शर्मा जी चुनी गई किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
*किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा जी ने किसान परिवार में पैदा हुई कुलविंदर कौर को कहां चंडीगढ़ की शेरनी*
किसान यूनियन से जिला अध्यक्ष चुनी गई सीमा शर्मा जी ने सभी किसान परिवार एवं जनहित के सभी गढ़ों को धन्यवाद संग आश्वासन दिया कि वह निरंतर लोगों के हित एवं सम्मान के लिए कार्य करती रहेगी एवं जिला अध्यक्ष सीमा जी ने शब्द व्यक्त करते हुए कहा कि वह महिला के संगठन से कार्य करना चाहेंगे और महिलाओं के आत्मरक्षा एवं सम्मान व संघर्ष के लिए जितना बन पड़े वह कार्य करेंगे वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फामा र्प्रोटेस्ट के वक्त उनको खाली स्थान से लिंक करके डिस रिस्पेक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाएं 100 व 200 रुपए मै बैठी हैं जिस पर अध्यक्ष सीमा जी ने कहा कि वह महिलाएं हमारी मां हमारी बहनें हैं जो अपने अधिकार के लिए अपने मांग के लिए लड़ रही हैं सी आई एस एफ गार्ड कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है जिस पर उन्हें वापस अपनी ड्यूटी देने के लिए किसान यूनियन के अध्यक्ष सीमा शर्मा जी ने मांग करी
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*